टीटीई ने चलती ट्रेन से फौजी को दिया धक्का, ट्रेन के नीचे आने से कटी दायीं टांग

बरेली। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरूवार को एक बड़ी घटना घटित हुई। ट्रेन बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची ट्रेन से टीटीई ने एक सेना के जवान को धक्का दे दिया। जिससे ट्रेन के नीचे आने से जवान की दायीं टांग कट गई। घटना के बाद ट्रेन […]

Advertisement
टीटीई ने चलती ट्रेन से फौजी को दिया धक्का, ट्रेन के नीचे आने से कटी दायीं टांग

Vaibhav Mishra

  • November 18, 2022 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बरेली। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरूवार को एक बड़ी घटना घटित हुई। ट्रेन बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची ट्रेन से टीटीई ने एक सेना के जवान को धक्का दे दिया। जिससे ट्रेन के नीचे आने से जवान की दायीं टांग कट गई। घटना के बाद ट्रेन में तैनात टीटीई मोबाइल बंद करके फरार हो गया। दूसरी तरफ सेना के जवानों ने जमकर हंगामा किया और ट्रेन रूकवा दी। घटना में घायल हुए फौजी को साथी जवानों ने आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

बहस के बाद दिया धक्का

बताया जा रहा है कि टिकट चेकर और सेना के जवान के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। जानकारी के मुताबिक पीड़ित सेना के जवान का नाम सोनू है। वहीं, यात्रा टिकट परीक्षक का नाम सुपन बोर है। सुपन पर आरोप है कि उसने बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से गुरूवार सुबह कथित तौर पर सेना के जवान सोनू को धक्का दे दिया। घटना के बाद से ही टीटीई फरार है।

धारा-307 का मामला दर्ज

उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि टीटीई और सेना के जवान के बीच टिकट को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद गुस्से मे आकर टीटीई ने सेना के जवान को धक्का दे दिया, जिससे वह ट्रेन के नीचे आ गया। अधिकारी ने आगे बताया कि घटना के बाद जवान को सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसने अपना दाया पैर खो दिया। अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। टीटीई पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement