TS ICET Result 2019 Declared: काकटिया यूनिवर्सिटी ने जारी किया तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट, icet.tschse.ac.in पर करें चेक, देखें आंसर की, रैंक

TS ICET Result 2019: तेलंगाना स्टेट इंटिग्रेटेड कॉमन इंट्रेंस टेस्ट यानी आईसीईटी रिजल्ट 2019 जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट काकटिया यूनिवर्सिटी द्वारा एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित एंट्रेस एग्जाम रिजल्ट तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की वेबसाइट icet.tschse.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. तेलंगाना स्टेट आईसीईटी रिजल्ट 2019 के साथ ही आईसीईटी आंसर की भी जारी कर दी गई है.

Advertisement
TS ICET Result 2019 Declared: काकटिया यूनिवर्सिटी ने जारी किया तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट, icet.tschse.ac.in पर करें चेक, देखें आंसर की, रैंक

Aanchal Pandey

  • June 14, 2019 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

हैदराबाद. TS ICET 2019 Result: तेलंगाना स्थित काकटिया यूनिवर्सिटी ने तेलंगाना स्टेट इंटिग्रेटेड कॉमन इंट्रेंस टेस्ट यानी टीएस आईसीईटी एग्जाम रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. स्टूडेंट तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की वेबसाइट icet.tschse.ac.in पर जाकर टीएस आईसीईटी एग्जाम रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही आईसीईटी आंसर की भी जारी कर दी गई है. शुक्रवार 14 जून को तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन के चेयरमैन प्रोफेसर टी. पापीरेड्डी, आईसीईटी के कन्वीनर प्रोफेसर सीएच राजेशम और काकटिया यूनिवर्सिटी के वीसी आर. सायन्ना ने टीएस आईसीईटी रिजल्ट 2019 जारी किया. स्टूडेंट वेबसाइट पर रिजल्ट और आंसर की के साथ ही रैंक भी देख सकते हैं.

तेलंगाना के वारंगल स्थित काकटिया यूनिवर्सिटी ने बीते 23 और 24 मई को प्रदेश के सैकड़ों एग्जाम सेंटर्स पर तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया था. स्टूडेंट को तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियों की जरूरत पड़ेगी.

मालूम हो कि अकैडमिक ईयर 2019-2020 में तेलंगाना यूनिवर्सिटी और अन्य प्रमाणित यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए काकटिया यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती है. तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा वेबसाइट पर ऑफिशियल बुलेटिन जारी कर टीएस आईसीईटी रिजल्ट 2019 के बारे में बताया जाएगा. स्टूडेंट टीएस आईसीईटी रिजल्ट 2019 वेबसाइट के जरिये डाउनलोड कर सकेंगे और रैंक देख सकेंगे.

ऐसे देखें TSCHSE ICET Result 2019:
– तेलंगाना स्टेट इंटिग्रेटेड कॉमन इंट्रेंस टेस्ट यानी आईसीईटी रिजल्ट 2019 देखने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट icet.tschse.ac.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे TS ICET Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां डालनी होंगी.
– इसके बाद स्टूडेंट को टीएस आईसीईटी रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
– स्टूडेंट तेलंगाना स्टेट आईसीईटी रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें ताकि निकट भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप उसे प्रयोग में ला सकें.
– काकटिया यूनिवर्सिटी, वारांगल द्वारा तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 रिजल्ट जारी करने के बाद काउंसलिंग डेट की घोषणा की जाएगी.

JEE Adavnced Result Website Crash: जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट www.jeeadv.ac.in क्रैश होने के कारण शाम 4 बजे होगा रिजल्ट जारी

Nitish Kumar Bihar Govt Old Age Pension Scheme: बुजुर्गों पर मेहरबान बिहार की नीतीश कुमार सरकार, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत हर महीने देगी 400 रुपये पेंशन

Tags

Advertisement