Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TS EAMCET result 2019 Declared: तेलंगाना ईएमसीईटी 2019 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक, जानें अपनी रैंक, www.eamcet.tsche.ac.in

TS EAMCET result 2019 Declared: तेलंगाना ईएमसीईटी 2019 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक, जानें अपनी रैंक, www.eamcet.tsche.ac.in

TS EAMCET result 2019 Declared: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(ईएएमसीईटी) 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही अपनी रैंक भी डाउनलोड कर सकते हैं. TS EAMCET 2019 की परीक्षा में 1.31 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था.

Advertisement
TS EAMCET result 2019 Declared
  • June 9, 2019 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: TS EAMCET Result 2019 Declared: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(ईएएमसीईटी) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. हैदराबाद स्थिति जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी(GNTU)  ने TS EAMCET 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. साथ ही अपनी रैंक भी डाउनलोड कर सकते हैं.

तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(ईएएमसीईटी) 2019 में 1.31 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. यह परीक्षा बीते महीने 3 मई और 9 मई को दो अलग अलग भागों में हुई थी. परीक्षा में पास हुए छात्र अब अपनी रैंक के हिसाब से संबंधित कॉलजों में एडमिशन ले सकेंगे.

ऐसे चेक करें TS EAMCET result 2019-

सबसे पहले तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जाएं.

फिर होमपेज पर दिख रहे डाउनलोड रैंक कॉर्ड के लिंक पर क्लिक करें.

डाउनलोड रैंक कॉर्ड के लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपेन होगा.

लॉग इन करने के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म में मौजूद रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉल टिकट नंबर या अपनी जन्म की तारीख डालें.

इतना करते ही आपको अपना रिजल्ट दिखने लगेगा.

ऐसे बनेगी अंतिम रैंक- 

TS EAMCET 2019 में भाग लेने वाले छात्रों की रैंक का टोटल क्लास 12 और एंट्रेंस टेस्ट में मिलें नंबरों को जोड़कर किया जाएगा. तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के फाइनल रिजल्ट में बोर्ड एग्जाम में मिलें अंको को वरीयता दी जाएगी. वहीं एंट्रेंस टेस्ट में कुल मिले नंबरों को 72 फीसदी वरीयता दी जाएगी.

CBT मोड पर कराया गया यह एग्जाम दो भागों में आयोजित किया गया था. पहला भाग इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए था. वहीं दूसरा भाग एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्स में एडमिशन पाने के लिए था. इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग शामिल नहीं थी. TS EAMCET 2019 टेस्ट दो भाषाओं अंग्रेजी और तेलुगू याअंग्रेजी और उर्दू में था.

SBI PO Exam 2019 Analysis: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ एग्जाम 2019 के दूसरे दिन पूछे गए सवालों का विश्लेषण, संभावित कट ऑफ समेत देखें पूरी डिटेल

Indian Post GDS Recuritment 2019: भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर निकली बंपर भर्ती, www.appost.in ऐसे करें आवेदन

Tags

Advertisement