नई दिल्ली। कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ऐलान किया कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर वो नेशनल टास्क फोर्स बनाने जा रहे हैं। यह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ही बनेगा, इसमें डॉक्टर शामिल रहेंगे। CJI […]
नई दिल्ली। कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ऐलान किया कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर वो नेशनल टास्क फोर्स बनाने जा रहे हैं। यह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ही बनेगा, इसमें डॉक्टर शामिल रहेंगे। CJI ने सुनवाई के दौरान डॉक्टरों को अदालत पर भरोसा करने को कहा। साथ ही सरकार से कई सवाल किए।
Correction | Kolkata’s RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case: Supreme Court constitutes a National Task Force which includes Surgeon Vice Admiral Arti* Sarin, Doctor Nageshwar Reddy, Managing Director Asian Institute of National Gastrology among others.
— ANI (@ANI) August 20, 2024
CJI ने पूछा प्रिंसिपल क्या कर रहे थे
CJI ने सीबीआई से इस मामले में पूछा कि प्रिंसिपल क्या कर रहे थे? FIR दर्ज ही नहीं की? माता-पिता को शव देर से सौंपा गया? मामले में पुलिस क्या कर रही है? हर सवाल का जवाब देने के लिए CJI ने ममता सरकार से भी जवाब माँगा है। सरकार से पूछा गया है कि क्या प्रिंसिपल ने हत्या को आत्महत्या बताया था? माता-पिता को देर से सूचना मिली थी? हत्या के तहत FIR दज हुई है या नहीं? प्रिंसिपल क्या कर रहे थे?