September 20, 2024
  • होम
  • हम पर भरोसा करें…CJI ने कोलकाता रेप केस में डॉक्टरों को दिलाया यकीन, ममता से पूछे सख्त सवाल

हम पर भरोसा करें…CJI ने कोलकाता रेप केस में डॉक्टरों को दिलाया यकीन, ममता से पूछे सख्त सवाल

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : August 20, 2024, 8:46 pm IST


नई दिल्ली।
कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ऐलान किया कि डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर वो नेशनल टास्क फोर्स बनाने जा रहे हैं। यह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ही बनेगा, इसमें डॉक्टर शामिल रहेंगे। CJI ने सुनवाई के दौरान डॉक्टरों को अदालत पर भरोसा करने को कहा। साथ ही सरकार से कई सवाल किए।


CJI ने पूछा प्रिंसिपल क्या कर रहे थे

CJI ने सीबीआई से इस मामले में पूछा कि प्रिंसिपल क्या कर रहे थे? FIR दर्ज ही नहीं की? माता-पिता को शव देर से सौंपा गया? मामले में पुलिस क्या कर रही है? हर सवाल का जवाब देने के लिए CJI ने ममता सरकार से भी जवाब माँगा है। सरकार से पूछा गया है कि क्या प्रिंसिपल ने हत्या को आत्महत्या बताया था? माता-पिता को देर से सूचना मिली थी? हत्या के तहत FIR दज हुई है या नहीं? प्रिंसिपल क्या कर रहे थे?

 

 

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन