हलगेरी. नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के काफिले में चल रही एक गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना मंगलवार देर रात कर्नाटक के हलगेरी इलाके में हुई. इस मामले में एक व्यक्ति घायल हो गया है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अनंत कुमार हेगड़े ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने ट्वीट करते हुए कहा कि ट्रक उनकी कार को टक्कर मारने आया था लेकिन वह काफिले की दूसरी कार से टकरा गया. आगे हेगड़े ने कहा कि तेज रफ्तार होने की वजह से हमारी कार टक्कर खाने से बच गई. इसके साथ ही हेगड़े ने बताया कि इस घटना में उनके एक स्टाफ कर्मचारी को गंभीर चोट आई है और उसके कंधे में फ्रेक्चर हो गया है.
अनंत कुमार हेगड़े ने इस घटना की एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने पुलिस से अपील करते हुए कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए. इसके साथ ही नासिर नामक ट्रक ड्राइवर से कड़ी पूछताछ की जाए. केंद्रीय मंत्री ने इस घटना पर शक जताते हुए कहा है कि यह सब किसी बड़े षड़यंत्र की कोशिश है लेकिन मुझे भरोसा है कि पुलिस इस बात की खुलासा करेगी. दूसरी तरफ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने दलितों को दी गाली, एक्टर प्रकाश राज बोले- BJP करे कार्रवाई
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…