ट्रक से टकराई केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के काफिले की कार, बोले- मुझे मारने की साजिश

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के काफिले में चल रही एक स्कोर्ट गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. मंगलवार देर रात यह घटना कर्नाटक के हलगेरी इलाके में हुई है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री का एक स्टाफ कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुआ है. इस घटना को अनंत कुमार हेगड़े ने उन्हें मारने की साजिश बताया है.

Advertisement
ट्रक से टकराई केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के काफिले की कार, बोले- मुझे मारने की साजिश

Aanchal Pandey

  • April 18, 2018 5:03 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हलगेरी. नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के काफिले में चल रही एक गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना मंगलवार देर रात कर्नाटक के हलगेरी इलाके में हुई. इस मामले में एक व्यक्ति घायल हो गया है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अनंत कुमार हेगड़े ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाया.

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने ट्वीट करते हुए कहा कि ट्रक उनकी कार को टक्कर मारने आया था लेकिन वह काफिले की दूसरी कार से टकरा गया. आगे हेगड़े ने कहा कि तेज रफ्तार होने की वजह से हमारी कार टक्कर खाने से बच गई. इसके साथ ही हेगड़े ने बताया कि इस घटना में उनके एक स्टाफ कर्मचारी को गंभीर चोट आई है और उसके कंधे में फ्रेक्चर हो गया है.

अनंत कुमार हेगड़े ने इस घटना की एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री ने पुलिस से अपील करते हुए कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए. इसके साथ ही नासिर नामक ट्रक ड्राइवर से कड़ी पूछताछ की जाए. केंद्रीय मंत्री ने इस घटना पर शक जताते हुए कहा है कि यह सब किसी बड़े षड़यंत्र की कोशिश है लेकिन मुझे भरोसा है कि पुलिस इस बात की खुलासा करेगी. दूसरी तरफ पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

https://twitter.com/AnantkumarH/status/986309901902204928

छत्तीसगढ़ः PM नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले नक्सलियों ने किया सुरक्षाबलों की बस पर हमला, 2 जवान शहीद कई घायल

कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने दलितों को दी गाली, एक्टर प्रकाश राज बोले- BJP करे कार्रवाई

https://www.youtube.com/watch?v=9l6PrKIPwpI

Tags

Advertisement