Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमेरिका के न्यूयॉर्क में ट्रक ड्राइवर ने पुलिस अधिकारी समेत 8 लोगों को रौंदा

अमेरिका के न्यूयॉर्क में ट्रक ड्राइवर ने पुलिस अधिकारी समेत 8 लोगों को रौंदा

नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सोमवार को एक ट्रक ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी । स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रुकलिन बोरो में ट्रक चालक ने उसका पीछा कर रही पुलिस से बचने के दौरान वाहन से आठ लोगों को टक्कर मार दी। बाद में अधिकारियों ने वाहन को नियंत्रित कर […]

Advertisement
अमेरिका के न्यूयॉर्क में ट्रक ड्राइवर ने पुलिस अधिकारी समेत 8 लोगों को रौंदा
  • February 14, 2023 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सोमवार को एक ट्रक ने कई राहगीरों को टक्कर मार दी । स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रुकलिन बोरो में ट्रक चालक ने उसका पीछा कर रही पुलिस से बचने के दौरान वाहन से आठ लोगों को टक्कर मार दी। बाद में अधिकारियों ने वाहन को नियंत्रित कर चालक को गिरफ्तार कर लिया ।

न्यूयॉर्क शहर की पुलिस आयुक्त ने सोमवार को कहा कि बे रिज इलाके में हुई इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित आठ लोग घायल हुए हैं।  टक्कर में चार लोगों की हालत गंभीर है और चार को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, घटना को लेकर स्थानीय नगर परिषद के सदस्य जस्टिन ब्रैनन ने बताया कि  यह अचानक हुई घटना लग रही है, लेकिन इसके पीछे जरूर कोई उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि आरोपी ड्राइवर जो कुछ कर रहा था, उसे वह पता था और जानता था कि वह लोगों को मार रहा है।

वहीं इस घटना का वीडियो भी टीवी पर प्रसारित किया गया है, जिसमें वाहन फुटपाथ पर पैदल चल रहे यात्रियों को टक्कर मारता दिख रहा है, जिसका पीछा एक पुलिस क्रूजर कर रही है। बता दें, वर्ष 2017 में भी न्यूयॉर्क शहर में एक ट्रक चालक ने जानबूझकर सड़क पर चल रही भीड़ को रौंद दिया था, जिसमें आठ लोग मारे गए थे। सोमवार को ही इस मामले के ट्रायल के दौरान संघीय जूरी ने इस बात पर बहस की कि आरोपी को मौत की सजा दी जाए।

IIT Bombay में छात्र ने हॉस्टल से कूदकर की आत्महत्या, भेदभाव का है आरोप

Advertisement