लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी में खटपट, इस बड़े नेता को पार्टी ने भेजा नोटिस

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी का बंगाल में मंथन का दौर चल रहा है. कई राज्यों में पार्टी की हार ने बड़े सवाल कर दिए हैं. इन सब के बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी ने आज अभिजीत दास को कारण […]

Advertisement
लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी में खटपट, इस बड़े नेता को पार्टी ने भेजा नोटिस

Vaibhav Mishra

  • June 20, 2024 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी का बंगाल में मंथन का दौर चल रहा है. कई राज्यों में पार्टी की हार ने बड़े सवाल कर दिए हैं. इन सब के बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. बीजेपी ने आज अभिजीत दास को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में अभिजीत दास ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ डायमंड हार्बर से चुनाव लड़ा था.

इससे पहले बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनंत राय महाराज से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात से बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है. जिस तरह से ममता बनर्जी ने एनंत राय के आवास पर जाकर मुलाकात की और जिस गर्मजोशी के साथ राज्यसभा सांसद ने सीएम का स्वागत किया था. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है कि बंगाल बीजेपी में बिखराव की शुरुआत हो चुकी है.

पार्टी सदस्यता भी अस्थायी रूप से समाप्त

बीजेपी की केंद्रीय टीम डायमंड हार्बर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रही थी. जो चुनाव के बाद हिंसा से प्रभावित हुए थे. वहां पर उन्हें स्थानीय कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी राज्य समिति के एक सदस्य ने बताया कि हमें पता चला है कि प्रदर्शनकारी अभिजीत दास के करीबी का विश्वासपात्र था. इसी वजह से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में उन्हें सात दिनों के अंदर जवाब देना है. पार्टी ने उनकी सदस्यता भी अस्थायी रूप से समाप्त कर दी है.

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल के गर्वनर को ममता की पुलिस से खतरा! राजभवन खाली करने का दिया आदेश

Advertisement