हरियाणा में बीजेपी में खलबली! BJP नेता बोले-विनेश कांग्रेस से चुनाव लड़ीं तो खुला समर्थन

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, राज्य में सियासी हलचल तेज होती जा रही है. इस बीच पिछले 10 सालों से हरियाणा की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी नेता और पूर्व बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने ऐलान किया है कि अगर पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ती हैं तो वे उनका खुला समर्थन करेंगे.

विजेंद्र सिंह ने क्या कहा?

बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विनेश हमारे भिवानी की लड़की है. अगर वह विधानसभा चुनाव लड़ती हैं तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. हम पहले भी विनेश के समर्थन में थे और आज भी हैं. हम उनकी फैमिली को काफी अच्छे से जानते हैं.

कांग्रेस में शामिल होंगी विनेश?

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अयोग्य होने के बाद मेडल से चूकीं विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी या नहीं इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल उनके कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि खिलाड़ी किसी एक पार्टी के नहीं होते हैं, वह तो पूरे देश के होते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पार्टी में शामिल होगा उसका हम स्वागत करेंगे.

यह भी पढ़ें-

शैलजा ने AAP के साथ गठबंधन से किया इनकार, कहा कि कांग्रेस हरियाणा में अपने दम पर लड़ेगी

Tags

bjpcongressHaryana Electionsinkhabarvinesh phogat
विज्ञापन