Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • त्रिपुरा चुनाव: राहुल गांधी ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा जैसे झूठे वादे नहीं करती कांग्रेस

त्रिपुरा चुनाव: राहुल गांधी ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा जैसे झूठे वादे नहीं करती कांग्रेस

त्रिपुरा के कैलाशहर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद मनरेगा के तहत 340 रुपये मजदूरी दी जाएगी लेकिन असम में मनरेगा के तहत मात्र 184 रुपये  मजदूरी दी जा रही है.

Advertisement
Rahul Gandhi
  • February 16, 2018 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अगरतला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को त्रिपुरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे शासन के लिए कांग्रेस को वोट करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी की तरह झूठे वादे नहीं करती. राहुल ने आरोप लगाया कि भाजपा या सीपीआईएम में लस कोई भी विकास पर ध्यान नहीं दे रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2019 में केंद्र में सरकार बनाएगी और सभी वादों को पूरा करेगी.

राहुल गांधी 25 सालों से सीपीआईएम शासित उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा के कैलाशहर में प्रचार के आखिरी दिन जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे करती है उसे पूरा करती है. वह कोई भी ऐसा वादा नहीं करती जिसे पूरा न कर सके. अगर हम सत्ता में आते हैं तो हर वादे को पूरा करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद मनरेगा के तहत 340 रुपये मजदूरी दी जाएगी लेकिन असम में मनरेगा के तहत 184 रुपये  मजदूरी दी जा रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने कहा था कि वे सातवें वेतन आयोग के फायदे राज्य के कर्मचारियों तक पहुंचाएगी और यही वाद असम के लोगों से भी किया गया था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा कई लंबे वादे करती है लेकिन लेकिन उसे कभी लागू नहीं करती. राहुल ने आरोप लगाया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड से रॉफेल डील का कॉनट्रेक्ट छीनकर अपने एक मित्र को दे दिया.

पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे परीक्षा पर चर्चा छात्रों को पढ़ाई के तनाव से निपटने के सिखाएंगे गुर

पंजाब नेशनल बैंक में 10 हजार करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े का खुलासा, 10 कर्मचारी सस्पेंड

Tags

Advertisement