त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव- त्रिपुरा में माकपा की अगुवाई वाला वाममोर्चा राज्य में 1993 से सत्ता में है. त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 14 मार्च को समाप्त हो रहा है.
नई दिल्ली. देश के तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का 18 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त एके ज्योति ने ऐलान किया था. कांग्रेस ने आज त्रिपुरा और मेघालय के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 18 फरवरी को त्रिपुरा में वोट डाले जाएंगे. वहीं 3 मार्च को नतीजे घोषित होंगे. बता दें कि इन राज्य सरकारों का कार्यकाल मार्च 2018 में खत्म हो रहा है.
बता दें कि 2018 में जिन बड़े राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. इसके अलावा मिजोरम भी विधानसभा चुनाव होंगे. आठ राज्यों में से चार यानी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अभी एनडीए की सरकार है. उत्तर पूर्व के इन राज्यों में आजादी के बाद से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है लेकिन भाजपा लगातार यहां अपनी जमीन मजबूत करने में लगी है.
जानिए किस सीट से कांग्रेस ने कौन सा उम्मीदवार उतारा है
सिमना (एसटी)- फनीलाल देब्बरमा
मोहनपुर- दिलीप घोष
बेमुतिया (एससी)- स्वरनंदा दास
बरजाला (एससी)- दीपक दास
खयेरपुर- सुखमॉय साहा
अगरतला- प्रशांता चौधरी
रामनगर- पुजन बिश्वास
टाउन बोरडोवली- रत्ना दत्ता
बनामालीपुर- गोपाल चंद्र रॉय
मजलिसपुल- राजीब गोप
मंडईबाजार (एसटी)- जीतेंद्र देब्बरमा
तकरजाला (एसटी)- सरीदम देब्बरमा
प्रतापगढ़ (एससी)- अर्जुन दास
बधरघाट (एससी)- रतन दास
कमलसागर- शंकर देब
बिशालगढ- जैदुल हुसैन
गोलाघाटी (एसटी)- निशाकांत देब्बरमा
चारीलम (एसटी)- अर्जुन देब्बरमा
बॉक्सानगर- बिलाल मिया
नालचर (एससी)- राकेश दास
सोनामुरा- मुजीबुर इस्लाम
धनपुर- लक्ष्मी नाग
रामचंद्रघाट (एसटी)- तारानी मोहन देब्बरमा
खोवाई- अजॉय दास
असरमबारी (एसटी)- सुरेंद्र देब्बरमा
कल्याणपुर प्रमोदनगर- बिक्रम किशोर सिंह
तेलीमुरा- नित्या गोपाल रुद्र पाल
कृष्णापुर (एसटी)- सारातल जमाटिया
बागमा (एसटी)- अनंता लाल जमाटिया
राधाकिशोरपुर- मिलन चौधरी
मतरबारी- अभिजीत सरकार
ककराबन सालगढ़ (एससी)- सुकुमार दास
राजनगर (एससी)- माणिकदास
बेलोनिया- भोलानाथ धार
हरिशमुख- दिलीप चौधरी
जोलाबारी (एसटी)- ब्रज मोहन त्रिपुरा
मनु (एसटी)- मोंगला मोग
सबरुम- मानो रंजन दत्ता
अम्पीनगर (एसटी)- डेनियल कैईपेंग
अमरपुर- बिल्प कुमार साहा
करबूक (एसटी)- राम बहादुर
रैमा वैली (एसटी)- बकुल बिकाश चकमा
कमलपुर- बिजॉय कृष्णा चटर्जी
सुरमा (एससी)- तपस दास
एमबासा (एसटी)- सचित्रा देबरम्मा
छवमानु (एसटी)- अशोक मित्र
पावियाछारा (एससी)- स्वागाता दास
फटीकरॉय (एससी)- राखु दास
चांदीपुर- निर्मेन्दू देब
कैलाशर बिरजीत सिन्हा
कदमतला कुर्ती- गियास उद्दैन चौधरी
बागबास्सा ज्योर्तिमय नाथ
धर्मनगर- केबल कांति नंदी
जुबरराजनगर- दिग्विजॉय चक्रवर्ती
सनीसागर- गौरंगा दास
पेनचारथाल (एसटी)- नंदनी चकमा