Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • त्रिपुरा के CM बिप्लब कुमार देब बोले, महाभारत काल में होता था इंटरनेट का इस्तेमाल

त्रिपुरा के CM बिप्लब कुमार देब बोले, महाभारत काल में होता था इंटरनेट का इस्तेमाल

गुवाहटी के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में त्रिपुरा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बिप्लब कुमार देब ने कहा कि इंटरनेट का इस्तेमाल भारत में युगों से किया जा रहा है. इंटरनेट महाभारत के दौर में भी मौजूद था.

Advertisement
viplav kumar deb statement on internet
  • April 18, 2018 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गुवाहटी. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता बिप्लब कुमार देब ने चौंकाने वाला बयान दे डाला है. जिसकी वजह से वो सुर्खियों में छाए हुए हैं. इंटरनेट पर दिए बयान में सीएम बिल्पब कुमार देब ने कहा कि महाभारत के दौर में भी इंटरनेट था और इसका यूज भी किया जाता है. महाभारत में नेत्रहीन होते हुए भी संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध के बारे में विस्तृत रूप से बताया ये किसी और का कमाल नहीं बल्कि तकनीक और इंटरनेट की वजह से हुआ है.

हाल में ही नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और भाजपा के युवा नेता बिप्लब देब ने ये बयान गुवाहटी के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिया. इस कार्यक्रम में विप्लब कुमार देब डिजिटल प्रोग्राम को बढ़ावा देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रंशासा की. उन्होंने कहा कि भारत में अभी से नहीं बल्कि युगों से इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा रहा है. महाभारत में धृतराष्ट्र को युद्ध के बारे में बताने वाले संजय इंटरनेट के बिना ये सब नहीं कर पाते. इतना ही नहीं उन्होंने इस युग में सेटेलाइट भी मौजूद होते हैं.

बिप्लब देब ने इस कार्यक्रम में आगे कहा कि में गर्व महूसस करता हूं कि मेरा जन्म भारत में हुआ है. जिसका तकनीक में शुरू से ही योगदान रहा है. आज भले ही विश्व के की देश तकनीक के अविष्कार का दावा करें लेकिन इसके जनक हम हैं. भारत टेकनोलॉजी और संस्कृति में समृद्ध देश है. वहीं सीएम ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने देश में सोशल मीडिया के प्लेट्सफॉर्म (ट्विटर, फेसबुक) को हम सब के बीच में प्रचलित किया है.

सलाहकार हटाए जाने पर BJP पर भड़के मनीष सिसोदिया, बोले- पीएम शिक्षा व्यवस्था कमजोर करना चाहते हैं

बीजेपी को समझने के लिए जाननी होंगी ये 38 बातें

Tags

Advertisement