नई दिल्ली. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब महाभारत काल में इंटरनेट के प्रमाण की बात कहकर सुर्खियों में आ गए हैं. मंगलवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के कंप्यूटराइज़ेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा सीएम ने कहा कि महाभारत युग में भी देश में तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध थीं. उन्होंने कहा कि इंटरनेट का इतिहास काफी पुराना है और इसका अविष्कार भारत में लाखों वर्ष पहले हो गया था. अपनी बात उन्होंने यूं ही नहीं उछाली बल्कि, इसे साबित करने के लिए एक उदाहरण भी दिया.
बिप्लब देब ने कहा कि महाभारत के दौरान संजय ने हस्तिनापुर में बैठकर धृतराष्ट्र को कुरूक्षेत्र के मैदान का आंखों देखा हाल बताया था. वे उन्हें बता रहे थे कि कि कुरुक्षेत्र के मैदान में चल रहे युद्ध में क्या हो रहा है. संजय इतनी दूर रहकर आंख से कैसे देख सकते थे. इसलिए कहा जा सकता है कि उस वक्त भी हमारे देश में टेक्नोलॉजी और सैटेलाइट थीं. जिसके सहारे उन्होंने धृतराष्ट्र को युद्ध का आंखों देखा हाल बताया. ये लाखों साल पहले तकनीक के मौजूद होने का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि छोटी सोच वाले लोग इस बात को नकार देते हैं. लेकिन यही सच है.
त्रिपुरा सीएम के इस बयान को लेकर इंटरनेट पर सनसनी मच गई है. लोग इस बयान पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई महाभारत काल की पेन ड्राइव खोज लाया है तो कोई महाभारत काल में स्मार्टफोन इस्तेमाल करते पांडवों की दुर्लभ तस्वीरें शेयर कर रहा है. कोई बिप्लब देब की वजह से भारत के लिए भौतिकी का नोबल पक्का करने की बधाई दे रहा है.
त्रिपुरा के CM बिप्लब कुमार देब बोले, महाभारत काल में होता था इंटरनेट का इस्तेमाल
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…