बेलोनिया: त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली एतिहासिक जीत के बाद सूबे के कई इलाकों से मारपीट और तोड़फोड़ की खबर सामने आ रही है. दरअसल साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविजन में कुछ बीजेपी समर्थकों ने रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति पर बुलडोजर चलवाकर उसे ढहा दिया. बताया जा रहा है कि उस दौरान समर्थकों ने भारत माता के नारे भी लगाएं. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल सीपीएम ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद बीजेपी-आइपीएफटी कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो चुके हैं.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बीते दिन करीब 3 बजे कुछ बीजेपी समर्थकों ने रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति पर बुलडोजर चलवा दिया. खबर है कि उस दौरान बीजेपी समर्थकों ने भारत माता के नारे भी लगाए. वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि बीजेपी समर्थकों ने बुलडोज़र ड्राइवर को शराब पिलाकर इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने बुलडोजर को सील करते हुए उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.
दूसरी तरफ, मूर्ती तोड़ने पर 25 साल से सत्ता में रह चुकी वामपंथ पार्टी सीपीएम की प्रतिक्रिया सामने आई है. दरअसल इस मामले में सीपीएम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि त्रिपुरा में चुनाव जीतने के बाद होने वाली हिंसाओं की घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले लोकतंत्र पर भरोसे के दावों को मजाक है. इसके साथ ही सीपीएम ने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के बाद बीजेपी-आइपीएफटी कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो चुके हैं.
पूर्वोत्तर में शानदार जीत के बाद देशभर में विजय उत्सव मनाएगी भाजपा
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…