अगरतला। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज त्रिपुरा के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने अगरतला में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में पिछले 9 सालों […]
अगरतला। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज त्रिपुरा के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने अगरतला में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में पिछले 9 सालों में 74 नए एयरपोर्ट्स का निर्माण हुआ है.
जेपी नड्डा ने कहा कि आज पूर्वोत्तर में 7 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं. सभी राज्यों की राजधानियों को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में 3,28,000 बारहमासी सड़कों का निर्माण किया गया है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष ने हिमाचल के कांगड़ा में रैली को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला था.
#WATCH | In the last 9 years under PM Modi's govt, 74 airports have been built. Today 7 new airports are being built in the North East. All capitals are being connected. In the last 9 years, 3,28,000 all-weather roads have been built…BJP national president JP Nadda, in… pic.twitter.com/HKkBxkqt64
— ANI (@ANI) June 17, 2023
नड्डा ने कहा कि आज देश की सभी विपक्षी पार्टियां वैचारिक रूप से शून्य हो गई हैं. अब कांग्रेस और सीपीएम भी हाथ मिलाकर चुनाव में उतरते हैं. इन पार्टियों के विचार कहां चले गए? भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी इन विपक्षी पार्टियों जैसी बिल्कुल नहीं है. भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है जो विचारों पर चलती है. हमने अगर 1952 में एक देश-एक संविधान की बात कही थी तो 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाकर ऐसा करके दिखा भी दिया.
इससे पहले 9 अप्रैल को जेपी नड्डा ने दिल्ली में नए प्रदेश कार्यालय के भूमि पूजन के अवसर पर कहा था कि हमारे कार्यालय सिर्फ कार्यालय नहीं होते हैं, ये हमारे संस्कार केंद्र होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ सरकार के काम करने का तरीका नहीं बल्कि राजनीति की संस्कृति को भी बदल दिया है. अब हम वोट बैंक की राजनीति से रिपोर्ट कार्ड की राजनीति पर आ गए हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से काफी अलग है. सारी पार्टियां विचार से शून्य की ओर जा रही हैं, वहीं हमारी पार्टी अपने विचारों पर दृढ़ता के साथ खड़ी है.