अगरतला। त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है। सूबे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 55 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। इस बीच आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि बीजेपी के घोषणा पत्र में कई नए बिंदुओं को भी जोड़ा गया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज त्रिपुरा के दौरे पर हैं। इस बीच राजधानी अगरतला में स्थित प्रदेश कार्यालय में वो पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में अंत समय में कई नए बिंदु जोड़े हैं।
गौरतलब है कि 60 सदस्यीय विधानसभा सीट वाले त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होना है। इस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सूबे में 55 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। वहीं पांच सीटों पर सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा यानी आईपीएफटी के लिए छोड़ी है। पिछले विधानसभा चुनाव में यानी 2018 में बीजेपी ने यहां पर 36 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि आईपीएफटी को 8 सीटों पर जीत मिली थी।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रधानमंत्री मोदी दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम 11 और 13 फरवरी को दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां राज्य के गोमती और धलाई में आयोजित की जाएंगी।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…