बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैली को संबोधित करते हुए सत्ताधारी सीपीएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंसा से नहीं डरती, आप लोगों को वोट डालने भी नहीं जाने देते. उन्होंने कहा कि हम हिंसा की राजनीति को विकास की राजनीति में बदलना चाहते हैं. त्रिपुरा में वर्तमान में माणिक सरकार मुख्यमंत्री हैं.
अगरतला. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) को मात देने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. यहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. रविवार को त्रिपुरा पहुंचे अमित शाह ने चुनावी रैली के दौरान सीपीएम सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए गंभीर आरोप लगाए. अमित शाह ने कहा कि सीपीएम ध्यान रखे कि बीजेपी उसकी चुनावी हिंसा से नहीं डरती. शाह ने कहा कि त्रिपुरा की जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है. इस बार यहां बीजेपी गठबंधन की जरूर जीत होगी.
अमित शाह ने कहा कि यहां की जनता को दबाया जाता है. उन्हें वोट डालने भी नहीं जाने दिया जाता. मैं सीपीएम के सभी नेताओं से कहना चाहता हूं कि इस बार मुकाबला बीजेपी से है. संभल जाइये, बीजेपी हिंसा से नहीं डरती. सीपीएम सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि हम यहां की परिस्थिति में परिवर्तन करना चाहते हैं. यहां कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यहां के सरकारी कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलती है?
बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और राज्य की जनजाति पार्टी इंडिजनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. इसमें तय किया गया है कि राज्य की 60 सीटों में से 51 पर बीजेपी और सिर्फ 9 सीटों पर आईपीएफटी चुनाव लड़ेगी. यहां रैली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी की सरकार बनाने पर 5 साल में मॉ़डल स्टेट बनाने का वादा किया. इसके साथ ही उन्होंने स्टालिन और लेनिन का जन्मदिन मनाए जाने पर कहा कि यहां विवेकानंद और टैगोर का जन्मदिन नहीं मनाया जाता. उन्होंने कहा कि हम त्रिपुरा में हो रही हिंसा की राजनीति को विकास की राजनीति में बदलना चाहते हैं.
We want to change politics of violence in Tripura to politics of development. In Tripura, birth anniversaries of Stalin & Lenin are celebrated but not of Tagore & Vivekanand. Bring BJP govt in the state and within five years we will make it a model state: Amit Shah in #Tripura pic.twitter.com/eEtIekZ4X0
— ANI (@ANI) February 11, 2018
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची