September 17, 2024
  • होम
  • त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: दोपहर एक बजे तक 51.35 प्रतिशत हुआ मतदान

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव: दोपहर एक बजे तक 51.35 प्रतिशत हुआ मतदान

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : February 16, 2023, 2:55 pm IST

अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य की 60 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने बताया है कि दोपहर 1 बजे तक 51.35 वोटिंग हुई है। बता दें, दक्षिण त्रिपुरा के 36 शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर भाकपा समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई है। मामले पर दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में मारपीट की खबर मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीएम मोदी ने की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है। मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा त्रिपुरा के लोगों से आग्रह है कि वह रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाए। मैं विशेष रूप से युवाओं का आह्वान करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बता दें, त्रिपुरा में कुल 3,337 मतदान केंद्रों में से 1100 संवेदनशील और 28 अति संवेदनशील बताए गए हैं। चुनाव कराने के लिए 31 हजार मतदान कर्मी और 25 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वोटिंग से पहले ही अंतरराज्यीय सीमाओं को सील कर दिया गया है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन