Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tripti Dimri Dating Rumors: क्या तृप्ति डिमरी सिक्रेटली डेट कर रही हैं? वायरल हुईं तस्वीरें

Tripti Dimri Dating Rumors: क्या तृप्ति डिमरी सिक्रेटली डेट कर रही हैं? वायरल हुईं तस्वीरें

नई दिल्ली: इन दिनों नेशनल क्रश बनी तृप्ति डिमरी काफी चर्चा में हैं। हाल ही में आई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में भाभी-2 का किरदार निभाने के बाद तृत्पि को एक अलग पहचान मिली है। हालांकि, पहले भी बुलबुल और कला जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। वहीं अब […]

Advertisement
Tripti Dimri Dating Rumors: क्या तृप्ति डिमरी सिक्रेटली डेट कर रही हैं? वायरल हुईं तस्वीरें
  • December 16, 2023 10:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इन दिनों नेशनल क्रश बनी तृप्ति डिमरी काफी चर्चा में हैं। हाल ही में आई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में भाभी-2 का किरदार निभाने के बाद तृत्पि को एक अलग पहचान मिली है। हालांकि, पहले भी बुलबुल और कला जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर (Tripti Dimri Dating Rumors) सामने आ रही है।

एक्ट्रेस कर रही हैं सिक्रेटली डेट

खबरें आ रही हैं कि तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri Dating Rumors) चोरी-चुपके किसी को डेट कर रही हैं। यह शख्स और कोई नहीं, सैम मर्चेंट हैं। असल में एक्ट्रेस इन दिनों अपने किसी खास दोस्त की शादी एंजॉय कर रही हैं। इस शादी की तस्वीरें वे लगातार अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह सैम मर्चेंट के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद चर्चाएं शुरु हो गई हैं कि क्या एक्ट्रेस सिक्रेटली सैम मर्चेंट को डेट कर रही हैं।

कौन हैं सैम मर्चेंट?

सैम मर्चेंट कई साल पहले पेशे से एक मॉडल हुआ करते थे। इस दौरान 2002 में सैम ने ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता का खिताब भी जीता था। अभी की बात करें, तो सैम गोवा में वॉटर बीच लाउंज एंड ग्रील नाम से अपना क्लब और होटल चलाते हैं। सोशल मीडिया पर भी इनके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर सैम के 249 हजार फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Proud Of Aaradhaya: पोती की एक्टिंग देख BIG B का दिल हुआ बागबां

Advertisement