नई दिल्ली. Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha Social Media Recation: तीन तलाक बिल पर नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी जीत हुई है. लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो गया है. सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े और विपक्ष में 84 वोट पड़े. पहले तीन तलाक बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने को लेकर वोटिंग हुई जिसके पक्ष में 84 जबकि विपक्ष में 100 वोट पड़े. नए सांसदों के वजह से ये वोटिंग पर्ची पर हुई जिसमें हां और नहीं लिखा हुआ था. इसके बाद तीन तलाक बिल को लेकर वोटिंग हुई जिसमें विपक्ष की सेंधमारी का बीजेपी को फायदा पहुंचा. टीआरएस, बीएसपी और एआईएडीएमके के सांसद वोटिंग के समय सदन में मौजूद नहीं थे.
पिछले कुछ दिनों में नरेंद्र मोदी सरकार के लिए तीन तलाक बिल पास होना दूसरी बड़ी कामयाबी है. इससे पहले सरकार आरटीआई संशोधन बिल को पास कराने में सफल हुई थी. बता दें कि तीन तलाक बिल लंबे समय से राज्यसभा में पारित नहीं हो सका था. अब जब सरकार तीन तलाक बिल को पास कराने में सफल हो गया है तो इसे बड़ी कामायाबी कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग तीन तलाक बिल पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग कांग्रेस को कोस रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि 30 जुलाई के दिन को हमेशा इतिहास याद रखा जाएगा.
सोशल मीडिया पर मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. लोग तस्वीर पोस्ट कर कह रहे हैं कि मौलानाओं को आज कैसा लग रहा होगा. कुछ लोग मोदी सरकार को सालों पहले की गई गलती को सुधारने के लिए बधाई दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे भारतीय मुस्लिम महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स सबका साथ सबका विकास और मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारों की याद दिला रहे हैं. वहीं कुछ लोग अमित शाह को भी तील तलाक बिल पास कराने के लिए बधाई दे रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मुस्लिम बहनों के लिए तो आज ही ईद और आज ही 15 अगस्त है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तीन तलाक बिल पास होने से मौलानाओं की दुकान बंद हो जाएगी. इसके अलावा कुछ लोग सरकार से अब आर्टिकल 35 ए पर विचार करने को कह रहे हैं. #TripleTalaqEndGame #TripleTalaqSeAzaadi सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं.
इससे पहले तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में जोरदार बहस देखने को मिली. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक बिल को लेकर मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मुस्लिम परिवारों को तबाह करने की साजिश है. भारत के मुसलमानों की दूसरे मुस्लिम देशों के मुसलमानों की तुलना न करें. तीन तलाक बिल का राज्यसभा में पास होना केंद्र की नरेद्र मोदी सरकार के लिए बड़ी जीत है.
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
अंतिम संस्कार से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह…
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…