Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha Social Media Recation: राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी की लहर, लोग बोले- मोदी है तभी मुमकिन है

Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha Social Media Recation: तीन तलाक बिल पर नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी जीत हुई है. लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो गया है. सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े और विपक्ष में 84 वोट पड़े. पहले तीन तलाक बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने को लेकर वोटिंग हुई जिसके पक्ष में 84 जबकि विपक्ष में 100 वोट पड़े. नए सांसदों के वजह से ये वोटिंग पर्ची पर हुई जिसमें हां और नहीं लिखा हुआ था. इसके बाद तीन तलाक बिल को लेकर वोटिंग हुई जिसमें विपक्ष की सेंधमारी का बीजेपी को फायदा पहुंचा. सोशल मीडिया पर भी लोग तीन तलाक बिल पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग कांग्रेस को कोस रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि 30 जुलाई के दिन को हमेशा इतिहास याद रखा जाएगा.

Advertisement
Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha Social Media Recation: राज्यसभा से तीन तलाक बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी की लहर, लोग बोले- मोदी है तभी मुमकिन है

Aanchal Pandey

  • July 30, 2019 7:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha Social Media Recation: तीन तलाक बिल पर नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी जीत हुई है. लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो गया है. सरकार के पक्ष में 99 वोट पड़े और विपक्ष में 84 वोट पड़े. पहले तीन तलाक बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने को लेकर वोटिंग हुई जिसके पक्ष में 84 जबकि विपक्ष में 100 वोट पड़े. नए सांसदों के वजह से ये वोटिंग पर्ची पर हुई जिसमें हां और नहीं लिखा हुआ था. इसके बाद तीन तलाक बिल को लेकर वोटिंग हुई जिसमें विपक्ष की सेंधमारी का बीजेपी को फायदा पहुंचा. टीआरएस, बीएसपी और एआईएडीएमके के सांसद वोटिंग के समय सदन में मौजूद नहीं थे.

पिछले कुछ दिनों में नरेंद्र मोदी सरकार के लिए तीन तलाक बिल पास होना दूसरी बड़ी कामयाबी है. इससे पहले सरकार आरटीआई संशोधन बिल को पास कराने में सफल हुई थी. बता दें कि तीन तलाक बिल लंबे समय से राज्यसभा में पारित नहीं हो सका था. अब जब सरकार तीन तलाक बिल को पास कराने में सफल हो गया है तो इसे बड़ी कामायाबी कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग तीन तलाक बिल पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग कांग्रेस को कोस रहे हैं तो कुछ लोग कह रहे हैं कि 30 जुलाई के दिन को हमेशा इतिहास याद रखा जाएगा.

https://twitter.com/who_vikas/status/1156190799823962114

https://twitter.com/Im_Atripathi/status/1156191814040211457

https://twitter.com/SpartanReturns/status/1156191915269738496

https://twitter.com/ADITIJOSHI01/status/1156191265425219584

सोशल मीडिया पर मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. लोग तस्वीर पोस्ट कर कह रहे हैं कि मौलानाओं को आज कैसा लग रहा होगा. कुछ लोग मोदी सरकार को सालों पहले की गई गलती को सुधारने के लिए बधाई दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे भारतीय मुस्लिम महिलाओं के लिए ऐतिहासिक दिन बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स सबका साथ सबका विकास और मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारों की याद दिला रहे हैं. वहीं कुछ लोग अमित शाह को भी तील तलाक बिल पास कराने के लिए बधाई दे रहे हैं.

https://twitter.com/MohilMalhotra8/status/1156191830301523970

https://twitter.com/DhaniMarwar/status/1156191830926454784

https://twitter.com/patelmitesh_/status/1156193325847732224

https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1156202482701238273

https://twitter.com/_mister_anand_/status/1156193284454174721

https://twitter.com/_mister_anand_/status/1156194804943822848

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि मुस्लिम बहनों के लिए तो आज ही ईद और आज ही 15 अगस्त है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तीन तलाक बिल पास होने से मौलानाओं की दुकान बंद हो जाएगी. इसके अलावा कुछ लोग सरकार से अब आर्टिकल 35 ए पर विचार करने को कह रहे हैं. #TripleTalaqEndGame #TripleTalaqSeAzaadi सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं.

https://twitter.com/surajgupta94/status/1156201797477756930

https://twitter.com/DesiPoliticks/status/1156202393735970816

https://twitter.com/Divyans47789162/status/1156191959305744384

इससे पहले तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में जोरदार बहस देखने को मिली. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक बिल को लेकर मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मुस्लिम परिवारों को तबाह करने की साजिश है. भारत के मुसलमानों की दूसरे मुस्लिम देशों के मुसलमानों की तुलना न करें. तीन तलाक बिल का राज्यसभा में पास होना केंद्र की नरेद्र मोदी सरकार के लिए बड़ी जीत है.

https://twitter.com/Ramkishorkatar2/status/1156200780530982912

https://twitter.com/Red__Wine1/status/1156202468545425408

https://twitter.com/_mister_anand_/status/1156191390272905216

What is Triple Talaq Bill: तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ने वाले पतियों को तीन साल तक हो सकती है जेल, तीन तलाक बिल के ये हैं सारे प्रावधान

Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha: नरेंद्र मोदी सरकार की ऐतिहासिक जीत, तीन तलाक बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास

Tags

Advertisement