Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha: तीन तलाक बिल के राज्यसभा में पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- सदियों से चली आ रही कुप्रथा का हुआ अंत, विपक्ष बोला- सरकार की ऐतिहासिक भूल

Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha Political Reaction: राज्यसभा में तीन तलाक बिल मंगलवार को पास हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे सदियों से चली आ रही कुप्रथा का अंत बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्यकालीन युग से चली आ रही तीन तलाक प्रथा का इतिहास अब कूड़े के ढेर तक ही सीमित हो गया है. यह बीजेपी नीत एनडीए सरकार की ऐतिहासिक जीत है. दूसरी तरफ कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने तीन तलाक बिल के संसद के उच्च सदन में पास होने पर नाराजगी जताई. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि यह सरकार की ऐतिहासिक भूल है.

Advertisement
Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha: तीन तलाक बिल के राज्यसभा में पास होने पर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- सदियों से चली आ रही कुप्रथा का हुआ अंत, विपक्ष बोला- सरकार की ऐतिहासिक भूल

Aanchal Pandey

  • July 30, 2019 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. राज्यसभा में गुरुवार को ऐतिहासिक तीन तलाक बिल पास हो गया. इसके बाद बीजेपी नीत एनडीए सरकार की विपक्ष पर बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इसे अपनी बड़ी विजय मान रही है. वहीं कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और लेफ्ट दलों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पुरातन और मध्यकाल से चली आ रही एक प्रथा आखिरकार कूड़ेदान तक ही सीमित रह गई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि सरकार ने तीन तलाक बिल पास कर ऐतिहासिक भूल कर दी है.

लोकसभा में पिछले हफ्ते पारित होने के बाद तीन तलाक बिल को मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा के लिए रखा गया. इस बिल पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी सांसदों ने विरोध जताया और इसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने और संशोधन की मांग की. सदन में तीन तलाक बिल को लेकर विपक्ष की ओर से लाए गए सभी संशोधन प्रस्ताव खारिज हो गए.

इसके बाद इस बिल को पारित कराने के लिए सदन में वोटिंग की गई. तीन तलाक बिल के खिलाफ राज्यसभा में 84 वोट पड़े जबकि इसके पक्ष में 99 वोट गिरे. इस तरह से लंबे समय की जद्दोजहद के बाद नरेंद्र मोदी सरकार तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पास कराने में कामयाबी हासिल कर ही ली. अब तीन तलाक बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और मंजूरी मिलते ही तीन तलाक के खिलाफ नया कानून अस्तित्व में आएगा. इस कानून से मुस्लिम महिलाओं को फायदा होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन तलाक बिल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्हें गर्व है कि उनकी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिया. साथ ही पीएम मोदी ने उन सभी सांसदों का धन्यवाद किया जिन्होंने राज्यसभा में तीन तलाक बिल के पक्ष में सरकार का समर्थन किया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर तीन तलाक बिल के पारित होने पर देशभर की मुस्लिम महिलओं को तीन तलाक के अभिशाप से छुटकारा मिलने पर बधाई दी. शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से मोदी सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बने तीन तलाक से उन्हें मुक्ति देकर समाज में सम्मान से जीने का अधिकार दिया है.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. संसद के दोनों सदनों ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया है. यह बदलते भारत की शुरुआत है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शाहबानो से लेकर शैराबानो तक की यात्रा महज एक कानूनी यात्रा नहीं थी बल्कि यह पूरे महिला वर्ग की बड़ी जीत है. तीन तलाक अब फाइनली अपराध की श्रेणी में आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोग जिन्होंने इसके लिए लड़ाई लड़ी उन्हें धन्यवाद.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने ट्वीट कर लिखा कि तीन तलाक कानून बनने पर लाखों मुस्लिम महिलाओं को राहत मिलेगी. विपक्ष के विरोध के बावजूद मुस्लिम महिलाओं के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार के प्रयास सफल हुए.

दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राज बब्बर का कहना है कि एक नागरिक कानून, आपाराधिक कानून बन गया है. यह ऐतिहासिक भूल है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस देश के अंदर किसी भी फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तीन तलाक बिल के राज्यसभा में पास होने के बाद ट्वीट कर लिखा – ‘आज ऐतिहासिक दिन है. संसद में ट्रिपल तलाक बिल पास हुआ जो कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं जिनके नेतृत्व में संसद ने मुस्लिम महिलाओं के प्रति होने वाले इस अत्याचार का अंत किया.

बीजेपी के मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन ने भी तीन तलाक बिल के राज्यसभा में पास होने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो वादा किया वो पूरा करके दिखाया.

What is Triple Talaq Bill: तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को छोड़ने वाले पतियों को तीन साल तक हो सकती है जेल, तीन तलाक बिल के ये हैं सारे प्रावधान

Triple Talaq Bill Passed In Rajya Sabha: राज्यसभा में बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी बड़ी जीत, आरटीआई संशोधन के बाद तीन तलाक बिल भी पास

Tags

Advertisement