Triple Talaq Bill Passed in Rajya Sabha Political Reaction: राज्यसभा में तीन तलाक बिल मंगलवार को पास हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे सदियों से चली आ रही कुप्रथा का अंत बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मध्यकालीन युग से चली आ रही तीन तलाक प्रथा का इतिहास अब कूड़े के ढेर तक ही सीमित हो गया है. यह बीजेपी नीत एनडीए सरकार की ऐतिहासिक जीत है. दूसरी तरफ कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने तीन तलाक बिल के संसद के उच्च सदन में पास होने पर नाराजगी जताई. कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि यह सरकार की ऐतिहासिक भूल है.
नई दिल्ली. राज्यसभा में गुरुवार को ऐतिहासिक तीन तलाक बिल पास हो गया. इसके बाद बीजेपी नीत एनडीए सरकार की विपक्ष पर बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इसे अपनी बड़ी विजय मान रही है. वहीं कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और लेफ्ट दलों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पुरातन और मध्यकाल से चली आ रही एक प्रथा आखिरकार कूड़ेदान तक ही सीमित रह गई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि सरकार ने तीन तलाक बिल पास कर ऐतिहासिक भूल कर दी है.
लोकसभा में पिछले हफ्ते पारित होने के बाद तीन तलाक बिल को मंगलवार को राज्यसभा में चर्चा के लिए रखा गया. इस बिल पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी सांसदों ने विरोध जताया और इसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे जाने और संशोधन की मांग की. सदन में तीन तलाक बिल को लेकर विपक्ष की ओर से लाए गए सभी संशोधन प्रस्ताव खारिज हो गए.
इसके बाद इस बिल को पारित कराने के लिए सदन में वोटिंग की गई. तीन तलाक बिल के खिलाफ राज्यसभा में 84 वोट पड़े जबकि इसके पक्ष में 99 वोट गिरे. इस तरह से लंबे समय की जद्दोजहद के बाद नरेंद्र मोदी सरकार तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पास कराने में कामयाबी हासिल कर ही ली. अब तीन तलाक बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और मंजूरी मिलते ही तीन तलाक के खिलाफ नया कानून अस्तित्व में आएगा. इस कानून से मुस्लिम महिलाओं को फायदा होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन तलाक बिल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्हें गर्व है कि उनकी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिया. साथ ही पीएम मोदी ने उन सभी सांसदों का धन्यवाद किया जिन्होंने राज्यसभा में तीन तलाक बिल के पक्ष में सरकार का समर्थन किया.
An archaic and medieval practice has finally been confined to the dustbin of history!
Parliament abolishes Triple Talaq and corrects a historical wrong done to Muslim women. This is a victory of gender justice and will further equality in society.
India rejoices today!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2019
तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है। तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया। मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर तीन तलाक बिल के पारित होने पर देशभर की मुस्लिम महिलओं को तीन तलाक के अभिशाप से छुटकारा मिलने पर बधाई दी. शाह ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से मोदी सरकार ने देश की मुस्लिम महिलाओं के लिए अभिशाप बने तीन तलाक से उन्हें मुक्ति देकर समाज में सम्मान से जीने का अधिकार दिया है.
यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं की गरिमा को सुनिश्चित करने और उसे अक्षुण्ण रखने के लिए उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है। यह मुस्लिम महिलाओं के जीवन में आशा और सम्मान का एक नया युग लाएगा।
— Amit Shah (@AmitShah) July 30, 2019
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. संसद के दोनों सदनों ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिया है. यह बदलते भारत की शुरुआत है.
Union Minister of Law & Justice Ravi Shankar Prasad: Today is a historic day. Both the Houses have given justice to the Muslim women. This is the beginning of a transforming India. #TripleTalaqBill pic.twitter.com/rXwPsfAtBF
— ANI (@ANI) July 30, 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शाहबानो से लेकर शैराबानो तक की यात्रा महज एक कानूनी यात्रा नहीं थी बल्कि यह पूरे महिला वर्ग की बड़ी जीत है. तीन तलाक अब फाइनली अपराध की श्रेणी में आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोग जिन्होंने इसके लिए लड़ाई लड़ी उन्हें धन्यवाद.
From Shahbano to Shairabano is not merely a legal journey but a giant leap for womenkind ..upholding their right to decent living,equality & non-discrimination!#TripleTalaq at one go has finally been criminalised,thanks to PM Sh @narendramodi Ji & All those who fought for it!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 30, 2019
बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने ट्वीट कर लिखा कि तीन तलाक कानून बनने पर लाखों मुस्लिम महिलाओं को राहत मिलेगी. विपक्ष के विरोध के बावजूद मुस्लिम महिलाओं के अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार के प्रयास सफल हुए.
Great relief to millions of women. Government’s efforts to uphold the rights n dignity of women finally overcame d Opposition’s hurdles. https://t.co/AHLus7hr3P
— Ram Madhav (@rammadhav_) July 30, 2019
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राज बब्बर का कहना है कि एक नागरिक कानून, आपाराधिक कानून बन गया है. यह ऐतिहासिक भूल है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस देश के अंदर किसी भी फैमिली लॉ को लेकर एक बहुत बड़ा झटका है.
Raj Babbar, Congress on #TripleTalaqBill passed in Rajya Sabha, today: Main samajhta hoon ki is desh ke andar kisi bhi family law ko lekar ek bahot bada jhatka hai. A civil law has been made a criminal law. It's a historic mistake. pic.twitter.com/81jEKpFfPV
— ANI (@ANI) July 30, 2019
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तीन तलाक बिल के राज्यसभा में पास होने के बाद ट्वीट कर लिखा – ‘आज ऐतिहासिक दिन है. संसद में ट्रिपल तलाक बिल पास हुआ जो कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं जिनके नेतृत्व में संसद ने मुस्लिम महिलाओं के प्रति होने वाले इस अत्याचार का अंत किया.
बीजेपी के मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन ने भी तीन तलाक बिल के राज्यसभा में पास होने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो वादा किया वो पूरा करके दिखाया.
ट्रिपल तलाक़ बिल पास हुआ। मोदी जी ने जो वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया ।#TripleTalaq
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) July 30, 2019