Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Triple Talaq in Rajya Sabha, highlights: राज्यसभा में आज कश्मीर के मुद्दे पर भिड़े गुलाम नबी आजाद और अरुण जेटली, दोनों के बीच हुई जमकर बहस

Triple Talaq in Rajya Sabha, highlights: राज्यसभा में आज कश्मीर के मुद्दे पर भिड़े गुलाम नबी आजाद और अरुण जेटली, दोनों के बीच हुई जमकर बहस

Triple Talaq in Rajya Sabha, highlights: तीन तलाक बिल पर आज राज्यसभा में केंद्र की मोदी सरकार का टेस्ट है. ऐसे में खबर है कि जेडीयू भाजपा को राज्यसभा में तीन तलाक बिल को समर्थन नहीं देगी.

Advertisement
Triple Talaq in Rajya Sabha Live Updates
  • January 4, 2019 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Triple Talaq in Rajya Sabha Live Updates: तीन तलाक बिल पर आज राज्यसभा में केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा है. लोकसभा से बिल पास होने के बाद बिल आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा, वहीं विपक्षी पार्टियों की तरफ से हंगामे के आसार है. वहीं इससे पहले बिल पर बुधवार को ही चर्चा होनी थी लेकिन कर्नाटक के मेघदूत डैम और कावेरी जल विवाद के बीच तीन तलाक बिल पेश नहीं किया जा सका.

बता दें कि पिछले वर्ष 27 दिसंबर को लोकसभा में 245 मतों के साथ तीन तलाक बिल पास हो गया था. इसके विपक्ष में मात्र 11 वोट पड़े थे. विपक्ष की मांग है कि बिल को सदन की सिलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए ताकि उसमें और बदलाव किए जाए. केंद्र सरकार तीन तलाक बिल को शीतकालीन सत्र में पास करवाने की हर संभव कोशिश करेगी. 

संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू हो चुका है जो 8 जनवरी तक चलेगा. तीन तलाक बिल को राज्यसभा में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पेश करेंगे.  मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक राज्यसभा में NDA के 90 सासंद है वहीं विपक्ष के सांसदों की संख्या 145 है.

Triple Talaq in Rajya Sabha Live Updates:

Tags

Advertisement