तृणमूल कांग्रेस की धांधली से लोगों को दिलाएंगे मुक्ति- पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. सत्ता और विपक्ष के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच लगातार टकाराव की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी पंचायतें और जिला परिषद देना है. मजूमदार ने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने जो धांधली की है, उससे हम लोगों को मुक्ति दिलाकर रहेंगे.

ममता ने PM पर साधा निशाना

इससे पहले कल यानी 26 जून को ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर योजनाओं का पैसा न देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में केंद्र में सरकार बदलेगी, फिर हम पैसे लाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी बाबू अमेरिका जाकर वहां सरकारी पैसे बर्बाद कर रहे हैं. वे कभी रशिया जाते हैं, कभी किसी और देश जाते हैं और यहां हमारे लोगों को काम के पैसे नहीं मिल रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री को कहा गुंडा

सीएम ममता ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक को मंच से गुंडा कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यहां पंचायत चुनाव में हमारे लोग गोलियां खा रहे हैं और वहां केंद्रीय गृह मंत्री अफ्रीका घूम रहे हैं. टीएमसी प्रमुख ने कहा कि गृह मंत्री गुंडा है, वो लोगों को मारता फिरता है. ममता ने विपक्षी पार्टियों को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि याद रखो अगर हम पंचायत चुनाव में हार भी गए फिर भी राज्य में हमारी ही सरकार होगी.

8 जुलाई को होगा मतदान

राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 जून से 15 जून तक चली. पंचायत चुनाव के लिए 8 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा जो केवल एक ही चरण में होगा. इसके बाद राज्य में नतीजे 11 जुलाई को आएंगे. दरअसल, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला पंचायत की सीटें बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आती हैं. इन सभी सीटों पर 8 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा.

आइए जानते हैं कहां कितनी सीटें हैं.

-ग्राम पंचायत – 62 हजार 404 सीटें
-पंचायत समिति – 9 हजार 498 सीटें
-जिला परिषद- 928 सीटें

Tags

mamta banerjeeSukanta MazumdarTMC vs Congress vs BJPWest Bengal Newswest bengal panchayat electionsWest Bengal Politicsपश्चिम बंगाल पंचायत चुनावममता बनर्जीममता बनर्जी कांग्रेस
विज्ञापन