त्रिशूर. केरल में एक किलोग्राम चावल चुराने के शक में बुरी तरह पीटे गए युवक की मौत होने के बाद इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ जारी है. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि शुक्रवार को दो लोग गिरफ्तार किए गए थे. भीड़ के हाथों पीटकर मार डाले गए आदिवासी युवक की दिमागी हालत कमजोर थी. लोगों की भीड़ ने 27 वर्षीय युवक को पलक्कड़ के पास जंगल में बांधकर बेरहमी से पीटा था, जिसके कारण उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक एम आर अजितकुमार ने मीडिया को बताया कि चार और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. गुरुवार शाम को हुई इस घटना में अब तक 11 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मधु की मौत सिर में चोट लगने से हुई है. उसके सिर में गंभीर रूप से आंतरिक रक्तस्राव हुआ जिसके चलते जान चली गई. इस मामले में मुजरिमों को हत्या और अवैध रूप से बंधक बनाने समेत भारतीय दंड संहिता और वन कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी ठहराया गया है.
पोस्टमार्टम के बाद मधु का शव पलक्कड़ जिला स्थित उसके घर अगाली ले जाया गया. वहीं मधु की बहन चंद्रिका ने वन विभाग के अधिकारियों पर कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. मधु की बहन के अनुसार मृतक मधु जंगल के बीच एक गुफा में रहता था. वहां तक सिर्फ वन विभाग की इजाजत लेकर ही जाया जा सकता था. लेकिन वहां इतने लोगों का जत्था कैसे पहुंच गया इस बात पर चंद्रिका ने हैरानी जताई.
मधु को पीटने के बाद भीड़ थाने ले गई. वह चल भी नहीं पा रहा था लेकिन हैवान बनी भीड़ उसे प्रताड़ित कर खुश हो रही थी. इतना ही नहीं इस घटना का फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो कि वायरल हो गया. युवक को थाने ले जाते वक्त वन विभाग की जीप भीड़ के पीछे चल रही थी. मधु ने रास्ते में पानी मांगा तो उसे बूंद बूंद कर पानी दिया गया और हंसते हुए जमीन पर गिरा दिया. वह चल भी नहीं पा रहा था और वन विभाग के कर्मचारियों ने भी कोई दया नहीं दिखाई. वन विभाग पर आरोपों को लेकर वनमंत्री पी. राजू ने कहा कि चंद्रिका की ओर से उठाए गए सवाल की वह जांच करवाएंगे और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…