चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. राज्य में बस कुछ दिनों बाद ही वोट डाल जाएंगे. इस दौरान सत्ता-पक्ष और विपक्ष के सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच हरियाणा चुनाव को लेकर सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के मुताबिक राज्य में कांग्रेस एकतरफा चुनाव […]
चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. राज्य में बस कुछ दिनों बाद ही वोट डाल जाएंगे. इस दौरान सत्ता-पक्ष और विपक्ष के सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बीच हरियाणा चुनाव को लेकर सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के मुताबिक राज्य में कांग्रेस एकतरफा चुनाव जीतने वाली है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे-
बता दें कि लोक पोल के इस सर्वे में कांग्रेस को बंपर सीटें मिलती हुईं दिखाई गईं हैं. वहीं, सर्वे के मुताबिक सत्ताधारी भाजपा को बड़ा झटका मिल सकता है. इस सर्वे में क्षेत्रीय पार्टियों को ज्यादा सीटें मिलती हुईं नहीं दिख रही हैं. यानी जजपा और आईएनएलडी को ज्यादा सफलता मिलने की संभावना नहीं है.
कांग्रेस- 58-65 सीटें
बीजेपी- 20-29 सीटें
अन्य- 3-5 सीटें
बीजेपी- 40 सीट
कांग्रेस- 31 सीट
जजपा- 10 सीट
इनेलो- 1 सीट
हरियाणा: मोदी-शाह का मास्टर प्लान, नेताओं के बेटे बेटियों पर लगाएंगे दांव, 30 फीसद नये चेहरे