नई दिल्ली: भारत में महंगाई का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. महंगाई से परेशान होकर कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर के बाद अब ओला ने भी ग्राहकों एक जोर का झटका दे दिया है. ओला ने अपने किराये में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. कैब सर्विस देने वाली भारत की कंपनी ओला ने देश के कई बड़े शहरो में किराया बढ़ा दिया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला ने हैदराबाद में अपने पार्टनर-ड्राइवर को ईमेल के जरिए किराया बढ़ाने की जानकारी दी है. कंपनी ने हैदराबाद में चलने वाली मिनी और प्राइम कैब सर्विसेज पर किराए में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. बताते चले की ओला और उबर के कैब ड्राइवर्स बीते काफी समय से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे क्योकि पेट्रोल डीजल, सीएनजी की बढ़ती कीमतों की वजह से उनकी बचत पर काफी बुरा असर पड़ रहा था.
अमेरिकी कंपनी उबर ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और कोलकाता में 12 फीसदी और मुंबई-हैदराबाद में 15 फीसदी किराया बढ़ा दिया है. इस पूरे मामले में उबर के एक सीनियर अधिकारी नितीश भूषण ने बताया कि फ्यूल की बढ़ती कीमतों की वजह से पार्टनर ड्राइवर्स को हो रहे नुकसान की वजह से किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया है ताकि ड्राइवर्स को हो रहे नुक़साम को कम किया जा सके. उबर ने कहा कि कंपनी भारत में ईंधन की कीमतों पर नजर बनाए रखेगी और जररूत पड़ने पर सभी जरुरी कदम उठाएगी।
नेचुरल गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के बाद महानगर गैस लिमिटेड ने महाराष्ट्र में CNG के दामों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है. गैस लिमिटेड ने आज CNG की कीमतों में 5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. बतातें चले कि महानगर गैस लिमिटेड ने पिछले एक सप्ताह में आज दूसरी बार कीमतें बढ़ाई है. इससे पहले 6 अप्रैल को भी CNG के दाम में 7 रूपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि महाराष्ट्र में CNG की कीमतों में एक हफ्ते में ही 12 रुपये प्रति किलो तक का इज़ाफ़ा हो चुका है. आज हुई बढ़ोतरी के बाद महाराष्ट्र में CNG के ताजा दाम 72 रुपये प्रति किलो हो गए है.