October 1, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कैब से सफर करना हुआ महंगा अब उबर के बाद ओला ने भी बढ़ाया किराया
कैब से सफर करना हुआ महंगा अब उबर के बाद ओला ने भी बढ़ाया किराया

कैब से सफर करना हुआ महंगा अब उबर के बाद ओला ने भी बढ़ाया किराया

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : April 13, 2022, 3:03 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: भारत में महंगाई का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. महंगाई से परेशान होकर कैब सर्विस प्रोवाइडर उबर के बाद अब ओला ने भी ग्राहकों एक जोर का झटका दे दिया है. ओला ने अपने किराये में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. कैब सर्विस देने वाली भारत की कंपनी ओला ने देश के कई बड़े शहरो में किराया बढ़ा दिया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओला ने हैदराबाद में अपने पार्टनर-ड्राइवर को ईमेल के जरिए किराया बढ़ाने की जानकारी दी है. कंपनी ने हैदराबाद में चलने वाली मिनी और प्राइम कैब सर्विसेज पर किराए में 16 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. बताते चले की ओला और उबर के कैब ड्राइवर्स बीते काफी समय से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे क्योकि पेट्रोल डीजल, सीएनजी की बढ़ती कीमतों की वजह से उनकी बचत पर काफी बुरा असर पड़ रहा था.

महंगे ईंधन की वजह से बढ़ाया गया किराया

अमेरिकी कंपनी उबर ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और कोलकाता में 12 फीसदी और मुंबई-हैदराबाद में 15 फीसदी किराया बढ़ा दिया है. इस पूरे मामले में उबर के एक सीनियर अधिकारी नितीश भूषण ने बताया कि फ्यूल की बढ़ती कीमतों की वजह से पार्टनर ड्राइवर्स को हो रहे नुकसान की वजह से किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया है ताकि ड्राइवर्स को हो रहे नुक़साम को कम किया जा सके. उबर ने कहा कि कंपनी भारत में ईंधन की कीमतों पर नजर बनाए रखेगी और जररूत पड़ने पर सभी जरुरी कदम उठाएगी।

महाराष्ट्र में आज फिर महंगी हुई CNG

नेचुरल गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के बाद महानगर गैस लिमिटेड ने महाराष्ट्र में CNG के दामों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है. गैस लिमिटेड ने आज CNG की कीमतों में 5 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. बतातें चले कि महानगर गैस लिमिटेड ने पिछले एक सप्ताह में आज दूसरी बार कीमतें बढ़ाई है. इससे पहले 6 अप्रैल को भी CNG के दाम में 7 रूपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि महाराष्ट्र में CNG की कीमतों में एक हफ्ते में ही 12 रुपये प्रति किलो तक का इज़ाफ़ा हो चुका है. आज हुई बढ़ोतरी के बाद महाराष्ट्र में CNG के ताजा दाम 72 रुपये प्रति किलो हो गए है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन