नई दिल्ली: रूस आज से भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए अपनी इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा (ई-वीज़ा) सुविधा लॉन्च करने जा रहा है. रूसी विदेश मंत्रालय ने बताया है कि 1 अगस्त से 52 देशों के नागरिक इस नई ई-वीजा सुविधा का लाभ उठा पाएंगे, जिसमें भारत भी शामिल हैं. बता दें कि ई-वीजा सुविधा का इस्तेमाल व्यावसायिक यात्राएं, अतिथि यात्राएं, पर्यटन आदि जैसे उद्देश्यों के लिए रूस में प्रवेश के लिए किया जा सकता है.
बता दें कि नया ई-वीजा दो महीने यानी 60 दिनों के लिए वैध होगा. पर्यटक इससे एक बार में 16 दिनों तक रूस में रह सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल रिजर्वेशन कराने पर कुछ देशों के नागरिकों को छह महीने तक के लिए भी पर्यटक वीजा मिल सकता है. ये नई ई-वीजा सुविधा रूस जाने की योजना बना रहे भारतीय पर्यटकों के लिए काफी सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध होगी.
गौरतलब है कि पिछले करीब डेढ़ साल से यूक्रेन में युद्ध लड़ रहे रूस को पर्यटन के क्षेत्र में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. जंग की वजह से पश्चिमी देशों से रूस आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी कमी दर्ज की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस में 2021 में विदेशी पर्यटकों की संख्या जहां 290,000 थी, ये 2022 में 40 प्रतिशत घटकर 190,000 हो गई. फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले शुरू हुए इस युद्ध में हजारों लोग मारे जा चुके हैं. साथ ही लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा…
अमेरिकी रक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह वृद्धि 2020 की तुलना…
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…