नई दिल्ली. दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम को अधर में लटक जाने को लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री ने EPCA को खत लिखा है जिसमें उन्होंने मांग की है कि दिल्ली के साथ साथ एनसीआर में भी ऑड ईवन लागू होना चाहिए. उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर EPCA को कहा है कि केवल दिल्ली की कोशिशों को लेकर जानलेवा प्रदूषण को कम नहीं किया जा सकता है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एनवारमेंट पॉल्यूशन कंट्रोल ऑथोरिटी के चेयरमैन भूरेलाल को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदूषण के लिए लागू की जाने वाली ऑड ईवन स्कीम को सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि एनसीआर में भी लागू किया जाना चाहिए. क्योंकि दिल्ली प्रदूषण को कंट्रोल तभी किया जा सकता है जब एनसीआर भी सहयोग करें. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का मानना है एनसीआर यानि नोएडा, गु़ड़गांवा और फरीदाबाद जैसे इलाकों में होने वाले प्रदूषण पर EPCA को चुप्पी नहीं साधनी चाहिए.
बता दें दिल्ली में प्रदूषण के चलते दिल्ली में बड़े वाहनों, ट्रकों की एंट्री बंद की हुई है. दिल्ली में केवल दूध-सब्जी व जरूरत मंद सामान लाने के लिए ऐेसे वाहनों की इजाजत मिली हुई है. दिल्ली में जहरीली स्मॉग की चादर के चलते दिल्ली सरकार ने कृत्रिम बारिश करवाने की तैयारी कर रही है. मंत्री इमरान हुसैन ने बताया था कि पानी के छिड़काव करने से हवा में मौजूद पार्टिकुलेट मैटर की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा. इस राह में दिल्ली में पार्किंग शुक्ल भी कई गुना बढ़ाकर वसूल किए जा रहे हैं ताकि प्रतिदिन चलाए जाने वाले वाहनों की संख्या कम हो सके.
दिल्ली वायु प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर करेगा सुनवाई
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…