लखनऊ, उत्तर प्रदेश की कई ट्रेनों के रूट में भारतीय रेलवे ने बदलाव कर दिया है, उत्तर मध्य रेलवे ने झांसी मंडल की ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. अगले कुछ दिनों तक इन ट्रेनों का रूट बदला रहेगा. दरअसल, वीरांगना लक्ष्मीबाई से कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड पर रेलवे लाइन का कुछ काम चल रहा है, जिसके चलते ट्रेनों का रूट बदला गया है. रेलवे लाइन के इसी काम के तहत पामा-रसूलपुर, गोमामऊ-भीमसेन स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का काम भी किया जाना है, जिसके चलते इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है.
अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 और 12 जुलाई को चलने वाली 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस और 11 और 14 जुलाई को चलने वाली 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. इसके अलावा 1, 3, 07, 08, 10 और 14 जुलाई को निकलने वाली 12511 गोरखपुर- कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है. ये सभी ट्रेनें रूट बदलने के बाद वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई- ग्वालियर-आगरा कैंट-टुंडला-इटावा कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचेंगी.
इन सभी ट्रेनों के अलावा अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 और 11 जुलाई को चलने वाली 12521 बरौनी- एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस और 7 और 9 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल के भी रूट में बदलाव किया गया है. ये दोनों ट्रेन बदले रूट के साथ ही वाया कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिण्ड ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर अपने गंतव्य पर पहुंचेंगी.
अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करना पसंद करते हैं और ट्रेन में यदि आप अपने डॉगी को लेकर जा रहे हैं तो आपके लिए यह खबर पढ़ना जरूरी है. रेलवे के नियमानुसार ट्रेन में डॉगी ले जाने के लिए आपको अपने डॉगी की कीमत बताने के साथ ही एक फीसदी अतिरिक्त टैक्स देना जरूरी है, नहीं तो सफर के दौरान अगर आपके प्यारे डॉगी को कुछ हो गया तो रेलवे आपको मुआवजे के रूप में फूटीकौड़ी भी नहीं देगा.
नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में जलवा, जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…