Inkhabar logo
Google News
मध्य प्रदेश के गुना में ट्रेनी विमान क्रैश, पायलट घायल, इंजन में खराबी आने की वजह से हुआ हादसा

मध्य प्रदेश के गुना में ट्रेनी विमान क्रैश, पायलट घायल, इंजन में खराबी आने की वजह से हुआ हादसा

गुना/भोपाल: मध्य प्रदेश के गुना में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंजन में खराबी आ जाने की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हादसे में एयरक्राफ्ट उड़ा रही ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गई हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पेड़ से टकराकर झाड़ी में गिरा विमान

बताया जा रहा है कि ट्रेनी विमान ने आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी. इस बीच इंजन में खराबी आने के बाद ट्रेनी पायलट ने गुना एरोड्रम पर विमान उतारने की इजाजत मांगी. इस दौरान विमान उतरते वक्त पेड़ से टकराकर तालाब किनारे झाड़ियों में गिर गया.

चारों ओर से सील किया गया इलाका

वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इस बीच जहां विमान क्रैश हुआ था, उस पूरे इलाके को चारों ओर से सील कर दिया गया. किसी को भी वहां पर जाने की अनुमति नहीं जा रही है. बताया जा रहा है कि सीआईडी की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया है.

Tags

gunaguna newsinkhabarmadhya pradeshmadhya pradesh newsTrainee plane crash in Guna
विज्ञापन