पुणे/मुंबई: विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. UPSC में नियुक्ति को लेकर विवाद में फंसी पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रद्द कर दी गई है. इस बीच पूजा ने पुणे के कलेक्टर सुहास दिवासे के खिलाफ उत्पीड़न का केस किया है. बता दें कि विवादों में घिरने के बाद पुणे कलेक्टर ने ही पूजा का ट्रांसफर वाशिम कर दिया था.
बता दें कि मंगलवार की दोपहर पूजा खेडकर की आईएएस ट्रेनिंग को रद्द कर दिया गया. उन्हें 23 जुलाई तक मसूरी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच पूरा होने तक वह (पूजा खेडकर) यहीं रहेंगी. महाराष्ट्र सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने 16 जुलाई को इसे संबंधित आदेश को जारी किया है.
मालूम हो कि पूजा खेडकर ने यूपीएससी को सौंपे अपने हलफनामे में खुद को दृष्टिबाधित और मानसिक तौर से बीमार बताया था. उन्होंने दिव्यांगता सर्टिफिकेट का उपयोग कर यूपीएससी में विशेष रियायतें हासिल की थीं. जिसकी वजह से सिविल सेवा की परीक्षा में कम नंबर होने के बावजूद उन्होंने परीक्षा पास कर ली. अब पूजा पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की परीक्षा पास करने के लिए शारीरिक विकलांगता श्रेणी और ओबीसी कोटे का दुरुपयोग किया है. इसके साथ ही उनपर हाल ही में दबंगई करने का भी आरोप लगा है. जिसके बाद उनका पुणे से महाराष्ट्र के वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है.
IAS पूजा खेड़कर की मां भी फंसी, बंदूक लहराने को लेकर FIR, जाएंगी जेल!
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…