चंडीगढ़ : इन दिनों पंजाब में फिर से किसान आंदोलन चल रहा है, वहीं उत्तर भारत में कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है। इन दो कारणों के बाद रेलवे ने मेंटनेंस को तीसरा कारण बताया है । इन तीन कारणों की वजह से पंजाब, हरियाणा और जम्मू रूट पर सफर करने वाले लाखों यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। किसान आंदोलन की वजह से इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, कोहरे की वजह से लंबी दूरी की 22 ट्रेनें पहले से ही रद्द हैं। इनके अलावा 10 जनवरी तक मेगा ब्लॉक भी रहेगा। जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रहेगी।
पंजाब के फिरोजपुर डिवीजन के साहनेवाल-अमृतसर डिवीजन में रखरखाव कार्य के लिए 2 जनवरी से 10 जनवरी तक मेगा ब्लॉक रहेगा। इस मेगा ब्लॉक के कारण यूपी के सहारनपुर से होकर पंजाब जम्मू की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। अलग-अलग तारीखों पर 25 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें बंद रहेंगी।
घने कोहरे के चलते पहले ही 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 22 ट्रेनें पहले ही कैंसिल चल रही हैं. इससे जिन यात्रियों को सहारनपुर से इन रूटों पर यात्रा करनी है वह दूसरे विकल्पों का सहारा ले रहे हैं. ट्रेनों की आवाजाही बंद होने की खबर सुनने के बाद यात्रियों ने कहा कि हर साल इस मौसम में ट्रेनें बंद की जाती हैं लेकिन रेलवे के पास ऐसी कोई तकनीक नहीं है कि जिससे कोहरे में भी ट्रेन को आसानी से संचालित किया जा सके.
जालंधर सिटी-दिल्ली सुपर एक्सप्रेस (14682) 7 से 9 जनवरी, दिल्ली-जालंधर सिटी सुपर एक्सप्रेस (14681) 6 से 8 जनवरी, अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस (12054) 6 से 8 जनवरी, हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस (12053) ) 6 से 8 जनवरी, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (04654) 1 से 8 जनवरी, नई जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस (04653) 3 से 10 जनवरी, अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (14604) 1 से 8 जनवरी, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस (14603) 3 से 10 जनवरी, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (22424) 5 जनवरी, गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (22423) 6 जनवरी तक, जम्मू तवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस (14662) 2 से 7 जनवरी, बाडमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस (14661) 5 से 10 जनवरी।
इन ट्रेनों के अलावा योग नगरी ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (14609) 3 से 8 जनवरी तक, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-योग नगरी ऋषिकेश 2 से 7 जनवरी तक, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस (14632) 2 से 7 जनवरी तक , देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस (14631) 3 से 8 जनवरी तक, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (12317) 1 से 5 जनवरी तक, अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (12318) 3 से 7 जनवरी तक, कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस (12357) 4 से 7 जनवरी तक, अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस (12358) 6 से 9 जनवरी तक, न्यू जलपाईगुड़ी -अमृतसर एक्सप्रेस (12407) 8 जनवरी से, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12408) 3 जनवरी से, सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस (22317) 6 जनवरी से, जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस (22318) 8 जनवरी तक रद्द, सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस (22431) 7 जनवरी तक रद्द।
यह भी पढ़ें :-
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…