September 27, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Train Late : घने कोहरे से ट्रेन परिचालन हुआ प्रभावित, 15 ट्रेने लेट
Train Late : घने कोहरे से ट्रेन परिचालन हुआ प्रभावित, 15 ट्रेने लेट

Train Late : घने कोहरे से ट्रेन परिचालन हुआ प्रभावित, 15 ट्रेने लेट

नई दिल्ली। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जहां सड़कों की रफ्तार धीमी हो गई थी। वहीं अब इसका असर रेलवे ट्रैक पर भी पड़ने लगा है। घने के कारण उत्तर भारत की कई ट्रेने काफी लेट चल रही हैं।

रेलगाड़ियां की रफ्तार पड़ी धीमी

देश के उत्तरी राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रहा है। कई शहरों में तापमान 1 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है। घने कोहरे के चलते सड़कों पर गाड़ियां तो वहीं रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ियां रेंग रही हैं।

रेलवे जारी किया लेट ट्रेनों की सूची

रेलवे विभाग द्वारा मंगलवार को देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है। इस सूची में गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, रक्सौल – आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस, बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, कामाख्या – दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल, विशाखापत्तनम – नई दिल्ली आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने हैं जो कोहरे के कारण 1 अपने तय समय से 1 घंटे देरी से चल रही है। घने कोहरे से कुल 15 गाड़ियां हैं, जो देरी से चल रही है।

भारत के उत्तरी राज्यों में गिरा पारा

मिली जानकारी के मुताबिक , दिल्ली के साथ ही पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश में तापमान नीचे होकर 1 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा था।इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के चुरू में न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।

अगले दो दिन शीतलहर के आसार

IMD के मुताबिक 17-18 जनवरी को ठंड का कहर बना रहेगा। मौसम विभाग ने 19 जनवरी से इसमें कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। तो वहीं , पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 18 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति होगी। उत्तर प्रदेश और बिहार में 17 से 19 जनवरी तक और मध्य प्रदेश, हिमाचल में 17 से 18 जनवरी तक शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन