चित्रकूटः ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे इसी कड़ी में यूपी के चित्रकूट के पास बांदा जिले में मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12741, वास्को-डी-गामा पटना एक्प्रेस के तेरह डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चालीस लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मरने वाले तीनों यात्री बिहार से हैं. रेल मंत्रालय ने रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा, गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख व मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हादसा मानिकपुर स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर हुआ. मौके पर मेडिकल वैन पहुंच गई है, राहत कार्य जारी है.
पटना जा रही ट्रेन सुबह करीब 4 बजे पटरी से उतर गई .सीपीआरओ गौरव कुमार बंसल ने घटना की पुष्टि की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पटरी टूटी होने की वजह से ये हादसा हुआ है. इलाहाबाद से राहत कार्य के लिए टीम रवाना कर दी गई है.देश में ट्रेन हादसों में लगातार वृद्धि हो रही है. जो सर्दियों में कोहरे के कारण और भी बढ़ जाते हैं. भारतीय रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. राहत कार्य जारी है.
रेल दुर्घटना की चपेट में आए मृतकों के नाम
1. दीपक पटेल पुत्र रामस्वरूप पटेल उम्र 25 वर्ष पता उमरशेख आलम थाना मझोलिया जिला बेतिया
2. गोलू कुमार पुत्र दीपक पटेल उम्र 06 वर्ष पता उमरशेख आलम थाना मझोलिया जिला बेतिया
3. मृतक अज्ञात उम्र करीब 25 वर्ष
थम नहीं रहे रेल हादसे
वास्को-डी-गामा पटना एक्सप्रेस के डिब्बे सुबह करीब चार बजे पटरी से उतर गए. ट्रेन एक्सीडेंट लगातार बढ़ रहे हैं इसी कड़ी में सितंबर महीने में यूपी के सोनभद्र जिले में एक और रेल हादसा हुआ था. शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी. यह घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुंड इलाके में हुई थी. बता दें कि ट्रेन संख्या 11448 HWH-JBP शक्तिपुंज एक्सप्रेस ने ओबरा केबिन सुबह 6.13 पर पार किया था, जिस दौरान उसके 7 डिब्बे पटरी से उतरे. इस ट्रेन में कुल 21 डिब्बे थे.
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 19 अगस्त को रेल हादसा हुआ था. पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई थी. ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों और एक स्कूल में घुस गए. ये ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी. हादसा 19 अगस्त शनिवार की शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ. ट्रेन का नंबर 18477 था. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी.
रेलवे ने इस दुर्घटना के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं
जबलपुर-
0761-2677639
0761-2677641
0761-2677642
0761-2677638
0761-2677640
उप स्टेशन प्रबंधक(वाणिज्य), जबलपुर 0761-2677746
जबलपुर मुख्यालय 0761-2626687
0761-2626688
सिहोरा 07624-230339
कटनी 07622-297468
07622-297404
सतना 07672-228510
07672-224937
हेल्पलाइन नंबर
वास्को डी गामा- 08362344124
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में भारतीय वायु सेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट सुरक्षित
यह भी पढ़ें- एक और रेल हादसा, जम्मू स्टेशन पर पटरी से उतरे सियालदह एक्सप्रेस के 5 डिब्बे
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…