यात्री ने ही ट्रेन के गलत रुट पर चलने की जानकारी ड्राइवर को दी. वहीं किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी ट्रेन को जानबूझकर गलत रूट पर दौड़ाया गया. हालांकि बाद में ट्रेन को सही रूट पर भेजकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.
नई दिल्ली. भारतीय रेल का एक चौंकाने वाला और अनोखा कारनामा सामने आया है. दरअसल दिल्ली से महाराष्ट्र जा रही एक ट्रेन ने अचानक अपना ट्रैक बदला और गलती से मध्यप्रदेश पहुंच गई. कमाल की बात ये है कि ट्रेन के ड्राइवर को भी ये बात समझ नहीं आई वह रास्ता भटक गया है. जब ट्रेन गलत रूट पर 160 किलोमीटर तक चल चुकी थी तब एक यात्री के ही बताने पर मामला सामने आया और अफरातफरी मच गई.
हालांकि बाद में ट्रेन को सही रूट पर भेजा गया. अचानक ट्रैक बदलने की भारतीय रेल की ये गलती बड़े हादसे का कारण बन सकती थी. खबर है कि मथुरा स्टेशन पर गलत सिग्नल दिए जाने के कारण ऐसा हुआ.
गौरतलब है कि स्वाभिमानी एक्सप्रेस को दिल्ली से महाराष्ट्र के रूट पर खास किसान आंदोलन के लिए चलाया गया था. दिल्ली में आंदोलन करने के बाद ऑल इंडिया किसान संघर्ष कॉर्डिनेशन कमिटी के लगभग 2500 किसान 20 नवंबर को इस ट्रेन से वापस महाराष्ट्र लौट रहे थे और 21 नवंबर की शाम तक उन्हें महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचना था. लेकिन जब ट्रेन मध्यप्रदेश के बानमोर स्टेशन पहुंच गई तो यात्रियों को कुछ समझ ही नहीं आया.रेलवे की से बड़ी गलती के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
ड्राइवर के इस कारनामें को जानकर किसानों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बानमोर स्टेशन पर रेलवे के खिलाफ प्रोटेस्ट किया और आरोप लगाया कि ट्रेन को जानबूझकर गलत रूट पर लाया गया है.इसके बाद बानमोर स्टेशन पर ही स्टेशन मास्टर ने ड्राइवर को सही रूट बताया और तब जाकर 22 नवंबर को कोल्हापुर पहुंच सकी.
यूपी: सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर जर्मन टूरिस्ट की पिटाई के आरोपी की सफाई, उसने खुद की अभद्रता
तेजस एक्सप्रेस के 24 यात्री अस्पताल में भर्ती, IRCTC के नाश्ते से हुई फूड पॉइजनिंग