नई दिल्ली: असम के मालीगांव से एक बड़ी खबर सामने आई है, कि 12520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस डिबालोंग स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है. यह घटना 17 अक्टूबर 2024 दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर हुई. इस दौरान इंजन के साथ-साथ एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी भी से उतरे गए हैं. गनीमत […]
नई दिल्ली: असम के मालीगांव से एक बड़ी खबर सामने आई है, कि 12520 अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस डिबालोंग स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है. यह घटना 17 अक्टूबर 2024 दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर हुई. इस दौरान इंजन के साथ-साथ एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी भी से उतरे गए हैं. गनीमत की बात ये है कि फिलहाल किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं आई है.
2520 Agartala – Lokmanya Tilak Terminus Express that left Agartala today morning derailed at Dibalong station under Lumding division in the Lumding – Bardarpur Hill section at about 15-55 hrs. 8 coaches including the power car and the Engine of the train got derailed. However,… pic.twitter.com/MkSiVzSRYC
— ANI (@ANI) October 17, 2024
इस घटना के बाद यात्रियों की मदद के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। रेलवे ने हादसे से जुड़ी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। प्रभावित लोग 03674-263120 और 03674-263126 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अगरतला-एलटीटी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे लुमडिंग के पास डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गए हैं। यात्रियों को किसी प्रकार की गंभीर हानि नहीं हुई है और सभी सुरक्षित हैं। हम रेलवे अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और राहत ट्रेन जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच रही है।”
रेल अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्गों और सेवाओं की व्यवस्था की जा रही है। हादसे के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और प्रभावित ट्रैक को जल्द से जल्द साफ करने का काम शुरू हो चुका है, ताकि ट्रेनों का संचालन सुचारु रूप से बहाल हो सके।
Also Read…
हरियाणा हारते ही कांग्रेस में भगदड़ शुरू! इस दिग्गज नेता ने पार्टी छोड़ने का किया ऐलान
सरफराज-तालिम के एनकाउंटर पर भड़के अखिलेश, सीएम योगी को सुनाई खूब खरी-खोटी