Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Train 18 Vande Bharat Express Launch: दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें क्या है खास

Train 18 Vande Bharat Express Launch: दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें क्या है खास

Train 18 Vande Bharat Express Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी 15 फरवरी को बेहद सादे समारोह में भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन को लॉन्च किए जाने के दो दिन बाद 17 फरवरी के इसका परिचालन दिल्ली से वाराणसी के बीच शुरू होगा. इस ट्रेन का किराया खासा महंगा है.

Advertisement
india's fastest train Vande Bharat Express
  • February 15, 2019 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः भारत की सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Train 18) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेहद सादे समारोह में नई दिल्ली से हरी झंडी दिखा दी. भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन की लॉन्चिंग से साथ ही सेमी हाई स्पीड ट्रेन बनाकर और इसका परिचालन कर इतिहास रच दिया है. ट्रेन 18 का परिचालन 17 फरवरी के शुरू होगा. आईआरसीटीसी पर टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. मालूम हो कि ट्रेन 18 के लॉन्च समारोह पर पुलवामा आतंकी हमले का असर दिखा, जिसकी वजह से ट्रेन को फूलों से सजाया भी नहीं गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को लॉन्च करने के साथ ही भारतीय रेल की उपलब्धियों के बारे में भी बताया. साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ कर्मियों का श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों से संवेदजा जताई और इस हमले के गुनहगारों को सजा देने का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी घसीटा और खुली चेतावनी दी.

लॉन्च समारोह से पहले पीएम मोदी ने ट्रेन 18 के अंदर जाकर इसका मुआयना किया. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें ट्रेन की खासियतों के बारे में बताया. बाद में पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की कम लागत देख दुनियाभर की निगाहें इस पर है और इसे अन्य देशों का आयात किया जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे ने हाल के वर्षों में युवाओं को डेढ़ लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर मुहैया कराए हैं. साथ ही रेलवे ने इन्फ्रास्ट्रक्टर को बढ़ाने पर भी काफी जोर दिया है.

मालूम हो कि मेक इन इंडिया के तहत इस ट्रेन का करीब 100 करोड़ की लागत से भारत में ही निर्माण किया गया है. यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच हफ्ते में 5 दिन चलेगी. दिल्ली से वाराणसी के बीच ट्रेन कानपुर और इलाहाबाद में रुकेगी. हालांकि, इस ट्रेन में सफर करना खासा महंगा है और इसका किराया शताब्दी और बाकी प्रीमियम ट्रेनों से करीब 40 फीसदी महंगा है.

ट्रेन 18 के चेयर कार का किराया 1850 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 3,520 रुपये होगा. वहीं, वाराणसी से दिल्ली के लिए चेयर कार का किराया 1,795 रुपये और एग्जिक्यूटिव क्लास का किराया 3,470 रुपये है.

यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे तक वाराणसी पहुंचेगी. यात्रा के दौरान ट्रेन बस कानपुर और प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी. कानपुर में यह ट्रेन सुबह 10:20 बजे और प्रयागराज में दोपहर 12:25 बजे रुकेगी. वाराणसी से यह ट्रेन दोपहर 3 बजे चलेगी और रात 11 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. वापसी के वक्त यह ट्रेन प्रयागराज में शाम 4:35 बजे और कानपुर में शाम 6:30 बजे रुकेगी.

Train 18 Vande Bharat Express Ticket Price: हवाई सफर से भी महंगा पड़ेगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया, दिल्ली से बनारस जाने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Pulwama Terror Attack: देश की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले 37 सीआरपीएफ कर्मियों को नहीं मिलेगा शहीद का दर्जा, जानें क्या है वजह

Tags

Advertisement