Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Train 18 Damaged: भारत की हाईस्पीड ‘ट्रेन -18’ पर पथराव, उद्घाटन से पहले ही टूटे 100 करोड़ की लागत वाले अत्याधुनिक ट्रेन के कांच

Train 18 Damaged: भारत की हाईस्पीड ‘ट्रेन -18’ पर पथराव, उद्घाटन से पहले ही टूटे 100 करोड़ की लागत वाले अत्याधुनिक ट्रेन के कांच

Train 18 Damaged: भारत की अति आधुनिक ट्रेन-18 का उद्घाटन 29 दिसंबर को किया जाना है. लेकिन इससे पहले ही गुरुवार को इस ट्रेन पर पथराव किया गया. पत्थरबाजी की यह घटना दिल्ली से आगरा ट्रायल रन के दौरान हुआ. इसमें ट्रेन का एक कांच टूट गया है.

Advertisement
  • December 20, 2018 10:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

आगरा. भारत की सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन (ट्रेन-18) का उद्घाटन 29 दिसंबर को प्रस्तावित है. लेकिन उससे पहले ही इस ट्रेन पर पथराव की जाने की जानकारी सामने आई है. करीब 100 करोड़ की लागत से बने भारत की इस अतिअत्याधुनिक ट्रेन पर दिल्ली से आगरा के बीच ट्रायल रन के दौरान पत्थर फेंके गए. पत्थरबाजी के कारण ट्रेन 18 के एक कोच का कांच टूट गया है. रेलवे के अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है.

ट्रेन- 18 ने हाल ही में एक ट्रायल रन के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर भारत की सबसे तेज ट्रेन होने का रिकॉर्ड बनाया था. ट्रेन-18 पर पथराव की घटना से निराश इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के स्पोकपर्सन जीवी वेंकटसेन ने कहा कि रेलवे सार्वजनिक संपति है. उसे नुकसान पहुंचाना निदंनीय है. खास कर तब जब रेलवे के सबसे उन्नत ट्रेन पर पत्थर फेंके जाए. लोगों से अनुरोध है कि वो ट्रेन, स्टेशन एवं अन्य रेल संपतियों को नुकसान न पहुंचाएं. यह सार्वजनिक संपत्ति है जो आम लोगों की ही है.

https://www.youtube.com/watch?v=c0ee4guEqTE

गौरतलब हो कि आईसीएफ चेन्नई में निर्मित ट्रेन-18 भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन है. इसमें कई अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. यात्रियों को सुविधा के लिए ट्रेन में वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, टच लेस जैव शौचालय, एलईडी लाइड. मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग प्लाइंट सहित कई अन्य सुविधाएं है. ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना पर बात करते हुए आईसीएफ के मुख्य डिजाइनर श्रीनिवास ने कहा कि जब ट्रेन पर पत्थर फेंका गया तब वह 181 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ रही थी. पत्थरबाजी में एक कांच टूट गया है. उम्मीद है कि हम पत्थर फेंकने वाले अराजक व्यक्ति को जल्द पकड़ लेंगे.

Shopping in Train: अब चलती ट्रेन में भी शॉपिंग कर सकेंगे यात्री, जानें कब और किस ट्रेन में मिलेगी यह सुविधा 

T-18 Train Delhi to Varanasi: दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी पहली T-18 ट्रेन, 29 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन 

Tags

Advertisement