Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • TRAI Web Application: ऑपरेटर्स की मनमानी होगी खत्म, ट्राई के वेब एप्किलेशन पर देखें चैनलों की प्राइस लिस्ट

TRAI Web Application: ऑपरेटर्स की मनमानी होगी खत्म, ट्राई के वेब एप्किलेशन पर देखें चैनलों की प्राइस लिस्ट

TRAI Web Application :केवल और डीटीएच युजर के लिए चैनल चयन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा एक नया वेब एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है. जिसमें आप अपने मनपंसद चैनल का ही भुगतान कर पाएंगे.

Advertisement
  • January 25, 2019 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.  केवल और डीटीएच यूजर्स के लिए चैनल चयन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा एक नया वेब एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है. इस नए एप के जरिए उपभोक्ता केवल डीटीएच ऑपरेटर्स द्वारा दिए गए पैक्स और उसकी कीमतों का पता लगा सकेंगे. ट्राई के इस एप की मदद से उपभोक्ता अपनी पसंद के चैनल्स चुनने के बाद बिल का प्रिंट भी निकाल सकेंगे. वह इस प्रिंट को अपने केवल या डीटीएच ऑपरेटर्स को दे सकते हैं. ट्राई ने यह कदम केवल ऑपरेटर्स की मनमानी और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उठाया.

  1. बता दें ये नियम 1 फरवरी से लागु हो जाएंगे. इस नए नियम के मुताबिक उपभोक्ता केवल उनके ही पैसे का भुगतान करेंगे जिन्हें उपभोक्ता ने चुना है या जो आप देख रहे है. इस वेब एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा  https://channel.trai.gov.in
  2. अगर आप अपने टीवी पर चैनल्स के सूची में जो चैनल देखना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें उसके बाद उस व्यू सेक्शन पर क्लिक करें. आपका बिल खुल जाएगा जिसके बाद आप अपने चैनेल को कितना भुगतान करना है आप देख सकते है. इसके साथ ही इसमें 25 फ्री चैनल सभी के लिए शामिल रहेंगे.
  3. बता दें बिल पर 18 फीसदी जीएसटी के साथ कुल बिल का भुगतान करना होगा. इस बिल को आप डाउनलोड करके केबल या डीटीएच ऑपरेटर को दिखा सकते हैं. ताकि आप पैसे बर्बाद न हो. ट्राई ने पिछले कुछ दिनों में 27 ब्रॉडकास्टर्स ने 148 पे चैनल्स की कीमतों को कम किया गया है.

BSNL launches India Fiber Service: बीएसएनएल की भारत फाइबर सर्विस लॉन्च, रिलायंस जियो को मिलेगी कड़ी टक्कर

PUBG Tournament 1 Crore Prize: PUBG टूर्नामेंट खेलकर जीत सकते हैं 1 करोड़ का ईनाम, रजिस्ट्रेशन के आखिरी कुछ घंटे बाकी

Tags

Advertisement