TRAI Web Application :केवल और डीटीएच युजर के लिए चैनल चयन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा एक नया वेब एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है. जिसमें आप अपने मनपंसद चैनल का ही भुगतान कर पाएंगे.
नई दिल्ली. केवल और डीटीएच यूजर्स के लिए चैनल चयन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा एक नया वेब एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है. इस नए एप के जरिए उपभोक्ता केवल डीटीएच ऑपरेटर्स द्वारा दिए गए पैक्स और उसकी कीमतों का पता लगा सकेंगे. ट्राई के इस एप की मदद से उपभोक्ता अपनी पसंद के चैनल्स चुनने के बाद बिल का प्रिंट भी निकाल सकेंगे. वह इस प्रिंट को अपने केवल या डीटीएच ऑपरेटर्स को दे सकते हैं. ट्राई ने यह कदम केवल ऑपरेटर्स की मनमानी और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उठाया.