नई दिल्ली. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. ट्राई ने मोबाइल रिंग की सीमा 30 सेकंड तय कर दी है. यानी कि यदि कोई उपभोक्ता किसी अन्य कंपनी के उपभोक्ता को फोन करता है तो जब तक फोन न उठ जाए या काट न दिया जाए तब तक कम से कम 30 सेकंड रिंग होना जरूरी है. ट्राई के नए आदेश से टेलीकॉम कंपनियों को बड़ा झटका लगा है. पिछले कुछ महीनों से टेलीकॉम कंपनियां अपनी मनमर्जी से आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल पर रिंग टाइम बदल रही थीं.
ट्राई ने शुक्रवार को जारी की नई गाइडलाइन में कहा है कि सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल्स पर 30 सेकंड का रिंगिंग टाइम की सीमा तय कर दी है. ट्राई ने यह फैसला उस समय लिया है जब एयरटेल और जियो के बीच कॉल रिंग टाइम को लेकर विवाद चल रहा है. इससे पहले देश में कॉल रिंग टाइम कितना होगा इसकी कोई सीमा निर्धारित नहीं थी. मगर कंपनियां आईयूसी चार्ज से बचने के लिए रिंग टाइम में मनमाफिक बदलाव कर रही थीं.
क्या है आईयूसी-
आईयूसी यानी इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज वह शुल्क है जो एक टेलीकॉम ऑपरेटर दूसरे को भुगतान करता है. यदि एक टेलीकॉम कंपनी का उपभोक्ता किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी के उपभोक्ता को कॉल करता है तो इसकी एवज में पहली कंपनी, दूसरी को प्रति मिनट के हिसाब से आईयूसी का भुगतान करती है. वर्तमान में ट्राई के निर्देशानुसार आईयूसी 6 पैसे प्रति मिनट है.
पिछले महीने ही जियो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अन्य नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग की सुविधा बंद कर दी थी. जियो अपने ग्राहकों से ही आईयूसी वसूल रहा है. मुफ्त कॉलिंग का कॉन्सेप्ट भारत में जियो ही लेकर आया था, उसके बाद अन्य कंपनियों को भी मार्केट में बने रहने के लिए अपने ग्राहकों को यह सुविधा देनी पड़ी थी. मगर फ्री कॉलिंग फेसिलिटी से जियो ग्राहक अन्य यूजर्स जैसे आईडिया, वोडा, एयरटेल उपभोक्ताओं को कॉल करते थे. इसके एवज में जियो इन कंपनियों को प्रति कॉल प्रति मिनट के हिसाब से आईयूसी चुकाता था.
Also Read ये भी पढ़ें-
आप WhatsApp को कई डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए WhatsApp पर ही…
नेहा भसीन ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए खुलासा किया कि…
मनोहरन और उनकी पत्नी सुकन्या 'होम बर्थ एक्सपीरियंस' नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा हैं।…
दुसरे दिन की शुरुआत एलेक्स कैरी के विकेट गिरा कर हुई. भारतीय गेंदबाजों ने बचे…
यूपी उप चुनाव के नतीजों से भाजपा काफी उत्साहित है. इसके बाद सीएम योगी ने…
स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद अणुशक्ति नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. एनसीपी…