नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग के पास बड़ा हादसा, बापा नगर में मकान का एक हिस्सा गिरा, मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की खबर, फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दिल्ली के करोल बाग के बापा नगर में 3 मंजिला मकान गिर गई है. इस हादसे में 4 लोगों की जान गई है और 13 लोग घायल हुए है. सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस घर के अंदर 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे. यह घटना सुबह 9.11 बजे हुई.
दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने करोल बाग इलाके में मकान गिरने की घटना को दुखद हादसा बताया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का आदेश दिया है. अगर कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं. जानिए इस हादसे की वजहें. उन्होंने इस हादसे को लेकर MCD मेयर शैली ओबेरॉय से भी बात की है. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की है कि अगर निर्माण से जुड़ी किसी भी दुर्घटना की आशंका हो तो वे तुरंत प्रशासन और निगम को सूचित करें. सरकार आपकी तुरंत मदद करेगी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बापा नगर इलाके से पीएस प्रसाद नगर में जो इमारत गिरी, वह करीब 25 वर्ग गज में बनी थी. यह बहुत पुरानी इमारत थी. अब तक कुल 18 लोगों को बचाकर अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 4 की मौत हो गई है जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. 11 लोगों का इलाज अभी चल रहा है और एक व्यक्ति को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस कि मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है.
Also read…
ऐश्वर्या राय हर जगह बेटी आराध्या बच्चन को अपने साथ क्यों ले जाती हैं? फैंस के सवाल का जवाब मिल गया
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…