September 19, 2024
  • होम
  • दिल्ली के करोल बाग में दर्दनाक हादसा, बापा नगर में मकान का एक हिस्सा गिरा, 4 की मौत 13 घायल

दिल्ली के करोल बाग में दर्दनाक हादसा, बापा नगर में मकान का एक हिस्सा गिरा, 4 की मौत 13 घायल

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : September 19, 2024, 9:20 am IST

नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग के पास बड़ा हादसा, बापा नगर में मकान का एक हिस्सा गिरा, मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की खबर, फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. दिल्ली के करोल बाग के बापा नगर में 3 मंजिला मकान गिर गई है. इस हादसे में 4 लोगों की जान गई है और 13 लोग घायल हुए है. सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस घर के अंदर 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे. यह घटना सुबह 9.11 बजे हुई.

CM आतिशी ने कहा-

दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने करोल बाग इलाके में मकान गिरने की घटना को दुखद हादसा बताया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों को हरसंभव मदद देने का आदेश दिया है. अगर कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं. जानिए इस हादसे की वजहें. उन्होंने इस हादसे को लेकर MCD मेयर शैली ओबेरॉय से भी बात की है. उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की है कि अगर निर्माण से जुड़ी किसी भी दुर्घटना की आशंका हो तो वे तुरंत प्रशासन और निगम को सूचित करें. सरकार आपकी तुरंत मदद करेगी.

आठ लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बापा नगर इलाके से पीएस प्रसाद नगर में जो इमारत गिरी, वह करीब 25 वर्ग गज में बनी थी. यह बहुत पुरानी इमारत थी. अब तक कुल 18 लोगों को बचाकर अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 4 की मौत हो गई है जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. 11 लोगों का इलाज अभी चल रहा है और एक व्यक्ति को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. पुलिस कि मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है.

 

Also read…

ऐश्वर्या राय हर जगह बेटी आराध्या बच्चन को अपने साथ क्यों ले जाती हैं? फैंस के सवाल का जवाब मिल गया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन