Advertisement

UP: कानपुर देहात में भीषण हादसा, पेड़ से टकराई बेकाबू कार; 4 की मौत व पांच घायल

लखनऊ। कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग एक समारोह में शामिल होने के लिए बिधूना औरैया से […]

Advertisement
UP: कानपुर देहात में भीषण हादसा, पेड़ से टकराई बेकाबू कार; 4 की मौत व पांच घायल
  • November 23, 2023 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। कानपुर देहात में गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में भाई-बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग एक समारोह में शामिल होने के लिए बिधूना औरैया से गजनेर भैथाना गांव जा रहे थे। घटना की सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से सभी को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

बता दें कि गजनेर के भैथाना निवासी राजपाल सिंह के बेटे जय सिंह की 28 नवंबर को शादी होनी थी। बुधवार शाम जय सिंह किराए की गाड़ी लेकर बड़ी बहन प्रिया सेंगर पत्नी प्रीतम और अन्य रिश्तेदारों को लेने औरैया जिले के बंथरा बिधूना पहुंचा था। रात करीब डेढ़ बजे वापस लौटते वक्त गजनेर थाना क्षेत्र के हृदयपुर पामा के पास कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।

घायलों को कानपुर रेफर किया

इस भीषण हादसे में कार सवार जयसिंह (25) पुत्र राजपाल निवासी भैथाना, बहन प्रिया सेंगर (40) पत्नी प्रीतम सिंह निवासी बंथरा बिधूना, पारिवारिक दादी रैननो देवी (70), प्रिया (14) पुत्री रामप्रकाश बंथरा बिधूना की मृत्यु हो गई। वहीं चालक प्रदीप कुमार (35) निवासी भगीरथपुर गजनेर, पारुल उर्फ प्रज्ञा (14), पलक उर्फ प्रतीक्षा (16), कन्हैया (10), अंश (8) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से उनको कानपुर रेफर किया गया है।

Advertisement