Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में दर्दनाक हादसा, मिट्टी धंसने से 7 मजदूर की मौत, कई दबे

गुजरात में दर्दनाक हादसा, मिट्टी धंसने से 7 मजदूर की मौत, कई दबे

गांधीनगर: गुजरात के मेहसाणा से एक मामला सामने आया है, यहां मिट्टी धंस से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग दबे. दरअसल यह हादसा तब हुआ जब एक निर्माण स्थल पर मजदूर गड्ढा खोदने का काम कर रहा था.

Advertisement
गुजरात में दर्दनाक हादसा, मिट्टी धंसने से 7 मजदूर की मौत, कई दबे
  • October 12, 2024 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

गांधीनगर: गुजरात के मेहसाणा से एक मामला सामने आया है, यहां मिट्टी धंस से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग दबे. दरअसल यह हादसा तब हुआ जब एक निर्माण स्थल पर मजदूर गड्ढा खोदने का काम कर रहा था. इसी दौरान अचनाक मिट्टी धंस गई और उसके नीचे मजदूर दब गए. पुलिस के मुताबिक अब तक सात शव बाहर निकाला जा चुका है.

गुजरात के मेहसाणा जिले के जसालपुर गांव में मिट्टी धंसने से आज दर्दनाक हादसा हो गया. यह हादसा दोपहर के समय हुआ जब मजदूर टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. इसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकलवाया. पुलिस के मुताबिक अब तक 7 शव बाहर निकाला जा चुका है अभी और मजदूरों के दबे होने की आशंका है.

रेस्क्यू जारी

इस संबंध में इंस्पेक्टर प्रह्लादसिंह वघेला ने कहा कि टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोद के दौरान अचनाक मिट्टी धंसने से कई मजदूर दब गए थे. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी थी, इसके बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और मिट्टी में दबे सात लोगों को निकाला गया है. आशंका जताई जा रही है कि अभी और मजदूर दबे हो सकते. फिलहाल रेस्क्यू जारी है.

हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क

Advertisement