Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Traffic News: दिल्ली-NCR के रास्तों पर अगले तीन दिन तक रहेगा जाम!, जानें पूरी एडवाइजरी

Traffic News: दिल्ली-NCR के रास्तों पर अगले तीन दिन तक रहेगा जाम!, जानें पूरी एडवाइजरी

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने 1 मार्च से 3 मार्च तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने इस एडवाइजरी को राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स महरौली में होने वाले संत्संग के आयोजन के चलते लिया […]

Advertisement
Traffic News: दिल्ली-NCR के रास्तों पर अगले तीन दिन तक रहेगा जाम!, जानें पूरी एडवाइजरी
  • March 1, 2024 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने 1 मार्च से 3 मार्च तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने इस एडवाइजरी को राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स महरौली में होने वाले संत्संग के आयोजन के चलते लिया है। इस एडवाइजरी के मुताबिक, भाटी माइन्स रोड से लेकर अरबिंदो मार्ग तक कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहने की आशंका है.

सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा जाम

यातायात निर्देशिका में पुलिस ने कहा है कि सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक कई मार्गों पर भारी जाम मिलने की संभावना है, ऐसे में लोगों को अतिरिक्त समय लेकर चलने की राय है।

इन रास्तों पर लग सकता है जाम

  • भाटी माइन्स रोड
  • बंध रोड
  • संत श्री नागपाल मार्ग(एसएसएन मार्ग)
  • सीडीआर चौक
  • अनुव्रत मार्ग
  • अब्दुल गफार खान मार्केट (वसंत कुंज रोड)
  • महरौली-गुरुग्राम रोड
  • महरौली-बदरपुर रोड
  • डेरा रोड
  • वाई प्वाइंट छतरपुर
  • मेन छतरपुर रोड
  • 100 फुटा रोड जंक्शन
  • अंधेरिया मोड़
  • मंडी रोड
  • अरबिंदो मार्ग

गुरुग्राम-फरीदाबाद से आने वाले के लिए सलाह

ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद और गुरुग्राम के श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए डेरा बॉर्डर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

भाटी माइन्स रोड, बांध रोड, छतरपुर रोड और एसएसएन मार्ग पर भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी। एम्बुलेंसों को आवागमन की पूर्ण स्वतंत्रता है। डेरा और मंडी सड़कों के बजाय महरौली-गुरुग्राम सड़क लेने की सिफारिश की गई है।

इसके अलावा पुलिस लोगों को इन तीन दिनों के दौरान गाड़ी चलाने की बजाय मेट्रो से यात्रा करने की सलाह देती है। यह भी अनुशंसा की जाती है कि स्वयं को अतिरिक्त समय दें और यदि संभव हो तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Haryana News: राम रहीम को अदालत की अनुमति के बिना पैरोल पर नहीं किया जाना चाहिए रिहा, HC का आदेश

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement