नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने 1 मार्च से 3 मार्च तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने इस एडवाइजरी को राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स महरौली में होने वाले संत्संग के आयोजन के चलते लिया […]
नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने 1 मार्च से 3 मार्च तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, इन तीन दिनों के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम हो सकता है. दिल्ली पुलिस ने इस एडवाइजरी को राधा स्वामी सत्संग कॉम्प्लेक्स महरौली में होने वाले संत्संग के आयोजन के चलते लिया है। इस एडवाइजरी के मुताबिक, भाटी माइन्स रोड से लेकर अरबिंदो मार्ग तक कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहने की आशंका है.
यातायात निर्देशिका में पुलिस ने कहा है कि सुबह 6 बजे से दोपहर दो बजे तक कई मार्गों पर भारी जाम मिलने की संभावना है, ऐसे में लोगों को अतिरिक्त समय लेकर चलने की राय है।
ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद और गुरुग्राम के श्रद्धालुओं को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए डेरा बॉर्डर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
भाटी माइन्स रोड, बांध रोड, छतरपुर रोड और एसएसएन मार्ग पर भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जाएगी। एम्बुलेंसों को आवागमन की पूर्ण स्वतंत्रता है। डेरा और मंडी सड़कों के बजाय महरौली-गुरुग्राम सड़क लेने की सिफारिश की गई है।
इसके अलावा पुलिस लोगों को इन तीन दिनों के दौरान गाड़ी चलाने की बजाय मेट्रो से यात्रा करने की सलाह देती है। यह भी अनुशंसा की जाती है कि स्वयं को अतिरिक्त समय दें और यदि संभव हो तो वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
Haryana News: राम रहीम को अदालत की अनुमति के बिना पैरोल पर नहीं किया जाना चाहिए रिहा, HC का आदेश