Advertisement

अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने बच्चों को रौंदा, 2 की मौत

बरेली: उत्तरप्रदेश के बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में एक ट्रेक्टर ने 2 बच्चो को रौंद दिया। इसमें दोनों बच्चो की मौत हो गई। दरअसल, रतनपुरा निवासी दो बच्चे पशुओं को पानी पिलाने के लिए भाखड़ा नदी किनारे ले गए थे . यहां पर रेत का खनन चल रहा था और ट्रैक्टर […]

Advertisement
अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने बच्चों को रौंदा, 2 की मौत
  • June 14, 2022 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बरेली: उत्तरप्रदेश के बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में एक ट्रेक्टर ने 2 बच्चो को रौंद दिया। इसमें दोनों बच्चो की मौत हो गई। दरअसल, रतनपुरा निवासी दो बच्चे पशुओं को पानी पिलाने के लिए भाखड़ा नदी किनारे ले गए थे . यहां पर रेत का खनन चल रहा था और ट्रैक्टर तेज रफ्तार से इधर-उधर दौड़ रहे थे. अचानक एक ट्रैक्टर ने 2 बच्चों को कुचल दिया, जिसमें एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बच्ची की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने अवैध खनन कर रहे लोगों के खिलाफ शीशगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के तालाश में जुट गई है.

क्या बोले एसपी?

इस घटना पर SP देहात राजकुमार का कहना है कि रतनपुरा गांव में ट्रैक्टर से कुचल कर दो बच्चों की मौत हो गई है. इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने ट्रैक्टर को नदी में पलट दिया और पुलिस के साथ भी तीखी नोकझोंक की.

जल्द होगी गिरफ्तारी

SP देहात राजकुमार ने कहा कि इस मामले में जो भी आरोपी होगा उसके खलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े;

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement