टो-ट्रैक्टर खराब होने से एयर इंडिया की फ्लाइट से टकराया, मामले की जांच शुरू

नई दिल्ली, दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान को टो-ट्रैक्टर की मदद से रनवे की ओर पीछे धकेला जा रहा था. इसी दौरान टो बार की होल्डिंग पिन टूट गई और ट्रैक्टर एयर इंडिया के विमान के दूसरे हिस्से से जा टकराया. विमान के क्षतिग्रस्त होने के चलते इसे निरीक्षण एवं सुधार, मरम्मत के […]

Advertisement
टो-ट्रैक्टर खराब होने से एयर इंडिया की फ्लाइट से टकराया, मामले की जांच शुरू

Aanchal Pandey

  • April 12, 2022 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान को टो-ट्रैक्टर की मदद से रनवे की ओर पीछे धकेला जा रहा था. इसी दौरान टो बार की होल्डिंग पिन टूट गई और ट्रैक्टर एयर इंडिया के विमान के दूसरे हिस्से से जा टकराया. विमान के क्षतिग्रस्त होने के चलते इसे निरीक्षण एवं सुधार, मरम्मत के लिए रोका गया है. साथ ही धिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की बारीकी से जांच भी शुरू कर दी गई है. 

विमान हुआ क्षतिग्रस्त

दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार को रनवे पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक टो-ट्रैक्टर के खराब होने के चलते ट्रैक्टर एयर इंडिया के विमान से जा टकराया. इस पूरे मामले को लेकर विमानन नियामक डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर एयर इंडिया का एक विमान क्षतिग्रस्त हो गया, एक टो-ट्रैक्टर के खराब होने के चलते वो विमान के अगले भाग से जा टकराया, जिससे विमान क्षतिग्रस्त हो गया.

टो बार की होल्डिंग पिन टूटी

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान को टो-ट्रैक्टर से रनवे की ओर पीछे धकेला जा रहा था. इसी दौरान टो बार की होल्डिंग पिन टूट गई और ट्रैक्टर एयर इंडिया के विमान के अगले हिस्से से टकरा गया. अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि गुवाहाटी जाने वाले इस 182 सीटों वाले विमान के क्षतिग्रस्त होने के चलते इसे निरीक्षण एवं सुधार, मरम्मत के लिए रोका गया है. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की बारीकी से जांच भी शुरू कर दी गई है. 

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement